14 July 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप भी ट्रैवल करना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से रुक जाते हैं, तो अब समय है आपकी प्लानिंग का. जुलाई से अगस्त के बीच का वक्त ट्रैवल के लिए सबसे बेहतर माना जाता है, क्योंकि इस दौरान फ्लाइट्स सस्ती होती हैं, होटल्स में भी ऑफर मिलते हैं.
इतिहास, खाना और कल्चर का बढ़िया मेल है सुराबाया. यहां की कॉलोनियल बिल्डिंग्स, लोकल मार्केट और माउंट ब्रोमो की सैर आपके ट्रिप को यादगार बना देंगी.
सुराबाया, इंडोनेशिया
वैंकटेश्वर मंदिर के लिए मशहूर तिरुपति में सिर्फ धार्मिक अनुभव ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन खाना और सुकून भरी फिजा भी मिलती है. बजट ट्रैवलर्स के लिए बेस्ट है ये शहर.
तिरुपति, भारत
शॉपिंग और स्ट्रीट फूड का हब है हैट याई. ये शहर दक्षिणी थाईलैंड की समुद्री जगहों की ओर जाने से पहले एक शानदार स्टॉपओवर भी है, जहां कम भीड़ और कम खर्च में घूम सकते हैं.
हैट आई, थाइलैंड
वियतनाम के सेंट्रल हाइलैंड्स में बसा डा लैट ठंडी हवा, पहाड़ी नज़ारों, झरनों और फ्रेंच आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है. नेचर और शांति के शौकीनों के लिए परफेक्ट है ये जगह.
डा लैट, वियतनाम
इतिहास से भरे चर्च, सुंदर समुंदर किनारे और टेस्टी लोकल खाना — ये सब मिलता है इलोइलो में. यहां आप बीच के साथ-साथ कल्चर भी एन्जॉय कर सकते हैं.
इलो इलो, फिलीपींस
सरावाक नदी के किनारे बसा यह शांत शहर आपको बोर्नियो की जंगल-संस्कृति से मिलाता है. ट्रैडिशनल गांव, म्यूज़ियम और सस्ते लोकल फूड की वजह से यह काफी खास है.
कुचिंग, मलेशिया
जापान का यह शहर आपको नागोया कैसल, ग्रिल्ड ईल जैसे स्पेशल डिश और मॉडर्न-संस्कृति का मेल दिखाता है. जापान के महंगे शहरों के मुकाबले यह काफी अफोर्डेबल है.
नागोया, जापान