07/11/2025
Kumar Saket
अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है, तो गोल्ड लोन एक आसान और भरोसेमंद तरीका है. इसमें आप अपने सोने को गिरवी रखकर तुरंत कैश पा सकते हैं, वो भी कम ब्याज दर पर. यहां जानिए, फिलहाल कौन-से बैंक सबसे सस्ता गोल्ड लोन दे रहे हैं.
PNB इस समय सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है. बैंक 8.35% की शुरुआती दर पर ₹1 लाख के लोन पर ₹8,715 की मासिक EMI तय करता है.
Punjab National Bank (PNB)
इंडियन बैंक 8.75% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है. ₹1 लाख के लोन की मासिक किस्त करीब ₹8,734 बनती है, जो ग्राहकों के लिए काफी किफायती है.
Indian Bank
ICICI बैंक भी 8.75% की दर पर गोल्ड लोन ऑफर करता है. ₹1 लाख के लोन पर इसकी मासिक EMI लगभग ₹8,734 रहती है.
ICICI Bank
कैनरा बैंक में ₹1 लाख के गोल्ड लोन पर 8.95% की ब्याज दर लागू है. सरकारी बैंक होने के कारण यहां प्रक्रिया सरल और भरोसेमंद मानी जाती है.
Canara Bank
कोटक महिंद्रा बैंक 9% की दर से गोल्ड लोन देता है. ₹1 लाख के लोन पर मासिक EMI ₹8,745 बनती है.
Kotak Mahindra Bank
HDFC बैंक की ब्याज दर 9.30% से शुरू होती है. ₹1 लाख के लोन पर सालभर की EMI ₹8,759 होती है. इसका नेटवर्क बड़ा है, जिससे प्रोसेसिंग तेज रहती है. बैंक ऑफ बड़ौदा 9.40% ब्याज दर से गोल्ड लोन ऑफर करता है. ₹1 लाख के लोन पर EMI ₹8,764 तय होती है. सरकारी सेक्टर में इसकी साख मजबूत है.
HDFC & BoB Bank
SBI 10% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है. ₹1 लाख के लोन की EMI लगभग ₹8,795 होती है.
SBI