दिल्ली के पास हैं ये 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन, वीकेंड पर जानें के लिए बेस्ट!

18 July 2025

Satish Vishwakarma

वीकेंड आने वाला है और आपको एक ब्रेक की जरूरत है. जिसके लिए ना फ्लाइट की चिंता, ना लंबी छुट्टी की जरूरत हो तो, दिल्ली से सिर्फ 300 किमी के अंदर कुछ ऐसी जगहें हैं जो आपको सुकून, हरियाली और शांति का एहसास दिलाती हैं.

ऑफबीट डेस्टिनेशन

दिल्ली से करीब 150 किमी की दूरी पर यह जगह 15वीं सदी का एक शाही अनुभव देता है. यहां जिपलाइनिंग करें, किले को देखें या बस शाही माहौल में आराम करें. यह जगह रोमांटिक या कल्चरल ब्रेक के लिए परफेक्ट है.

नीमराना, राजस्थान

ब्रिटिश समय का शांत हिल स्टेशन, जहां चारों ओर ओक और पाइन के जंगल हैं. भीड़भाड़ से दूर, सुकून और ठंडी हवा के लिए ये जगह बेहतरीन है. यहां ट्रेकिंग और नेचर वॉक का भी मजा लिया जा सकता है.

लैंसडाउन, उत्तराखंड

यहां का नेशनल पार्क पक्षी प्रेमियों के लिए जन्नत है. यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है. सर्दियों में साइबेरियन क्रेन जैसी प्रवासी पक्षियों को देखने का सबसे अच्छा समय होता है. यह जगह दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर है. 

भरतपुर, राजस्थान 

हरियाणा का यह इकलौता हिल स्टेशन है. यहां का मौसम अच्छा रहता है, ट्रेकिंग और बोटिंग के ऑप्शन भी हैं. प्रकृति प्रेमियों और परिवारों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है.

मोरनी हिल्स, हरियाणा

 यहां भक्ति, रंग और संस्कृति का अनोखा संगम है. कृष्ण मंदिर, यमुना के घाट और होली का जश्न इस जगह को खास बनाते हैं. आध्यात्मिक और शांति भरा अनुभव पाने के लिए यहां जरूर जाएं.

 मथुरा-वृंदावन, उत्तर प्रदेश

कभी-कभी हमें बस थोड़ी सी ताजी हवा, हरियाली और शांति चाहिए होती है. दिल्ली के पास ये हिडन जेम्स वही सब कुछ देते हैं, वो भी बिना लंबी यात्रा के. तो अगली बार जब मन शांत करने का हो, तो इनमें से कोई एक जगह चुन लीजिए.

 खत्म करें ट्रैफिक की टेंशन