1 August 2025
Pradyumn Thakur
गूगल प्ले स्टोर सिर्फ ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं, बल्कि और भी कई कमाल के फीचर्स देता है.
ये आपके फोन को खतरनाक ऐप्स से बचाने में मदद करता है.
Google Play Protect नाम का टूल आपके डिवाइस को स्कैन करता है और खतरनाक ऐप मिलने पर अलर्ट देता है. स्कैन करने के लिए प्ले स्टोर खोलें, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और प्ले प्रोटेक्ट चुनें.
Sync Apps to Device ऑप्शन से फोन, टीवी या टैबलेट पर आसानी से ऐप इंस्टॉल करें. प्ले स्टोर से एक साथ कई ऐप्स अनइंस्टॉल करने की सुविधा भी है. इसके लिए प्रोफाइल में Manage Apps & Device चुनें और ऐप्स हटाएं.
आप दूर बैठे भी अपने फोन में ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. ऑनलाइन प्ले स्टोर में लॉगिन करें, ऐप चुनें और Install on More Devices पर क्लिक करें.
फिर चुनें कि ऐप किस डिवाइस पर इंस्टॉल करना है. ये फीचर्स आपके डिवाइस को सुरक्षित और व्यवस्थित रखते हैं. प्ले स्टोर का इस्तेमाल समझदारी से करें और फायदा उठाएं.