ये हैं भारत के सबसे लंबे नेशनल हाइवे

31 July 2025

Satish Vishwakarma 

भारत की तरक्की में नेशनल हाईवे का अहम रोल है. ये देश के हर कोने को जोड़ते हैं और यात्रा को आसान बनाते हैं.

 भारत के हाईवे 

देश में NH 44 सबसे लंबा हाईवे है. ये श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाता है.  इसकी कुल लंबाई 3,745 किमी है.

सबसे लंबा हाईवे कौन सा है?

NH 44 को कई पुराने हाईवे को मिलाकर बनाया गया है  इसमें NH 1A, NH 1, NH 2, NH 7 शामिल है.

 NH 44 कैसे बना?

NH 27 गुजरात के पोरबंदर से असम के सिलचर तक जाता है.  इसकी लंबाई 3,507 किमी है.

 NH 27 दूसरा सबसे लंबा

NH 44, NH 27, NH 48, NH 52, NH 30, NH 6, NH 53, NH 16, NH 66, NH 19  ये टॉप 10 में शामिल हैं.

 टॉप 10 लंबे हाईवे कौन-कौन से?

ये नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को जोड़ता है. इसे भारत की सड़कों की रीढ़ कहा जाता है.

गोल्डन क्वाड्रीलैटरल क्या है?

2-अंकीय नंबर मुख्य हाईवे को दर्शाते हैं. 3-अंकीय नंबर किसी बड़े हाईवे की ब्रांच होते हैं (जैसे NH 144).

 नंबरिंग सिस्टम कैसे होता है?

भारत में 200 से अधिक नेशनल हाईवे हैं. इनकी कुल लंबाई 1 लाख किमी से ज्यादा है.

 कितने हाईवे हैं भारत में?