19 July 2025
Satish Vishwakarma
दुनिया की दौलत का नक्शा तेजी से बदल रहा है और 2025 में इसकी तस्वीर पहले से काफी अलग नजर आ रही है. Henley & Partners और New World Wealth की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ शहर तेजी से करोड़पतियों को आकर्षित कर रहे हैं. चलिए जानते हैं.
न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे अमीर शहर बना हुआ है, जहां लगभग 3,84,500 मिलियनेयर्स, 818 सेंट्री-मिलियनेयर्स और 66 अरबपति रहते हैं. महंगे रियल एस्टेट, मजबूत वित्तीय उद्योग और सांस्कृतिक प्रभाव इसे अमीरों के लिए खास बनाते हैं.
New York City
बीते 10 सालों में यहां कुल संपत्ति में 98 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब यह क्षेत्र लगभग 3,05,700 करोड़पतियों का घर बन गया है. तकनीकी सेक्टर की उन्नति और इनोवेशन की संस्कृति इसकी प्रमुख वजह है.
San Francisco
टोक्यो एशिया का सबसे अमीर शहर है जहां 2,98,300 मिलियनेयर्स रहते हैं. तकनीकी प्रगति, मजबूत कॉर्पोरेट ढांचा और आर्थिक स्थिरता इसके प्रमुख स्तंभ हैं.
Tokyo
2,44,800 मिलियनेयर्स और 30 अरबपतियों के साथ सिंगापुर अमीरों का नया ठिकाना बनता जा रहा है. सुरक्षा, कैपिटल गेन टैक्स से छूट और कारोबारी माहौल इसकी लोकप्रियता को बढ़ा रहे हैं.
Singapore
यह शहर सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और रियल एस्टेट का भी बड़ा केंद्र है. यहां 2,12,100 करोड़पति, 516 सेंट्री-मिलियनेयर्स और 43 अरबपति रहते हैं.
Los Angeles
ब्रेक्जिट और टैक्स नियमों में बदलाव के कारण बीते दशक में लंदन के करोड़पतियों की संख्या 15 फीसदी से घटकर 2,27,000 रह गई है. फिर भी, शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर इसे अमीरों के लिए आकर्षक बनाए हुए है.
London
यूरोप का सबसे अमीर शहर पेरिस है जहां 1,65,000 करोड़पति रहते हैं. व्यापार, फैशन और संस्कृति का संगम इसे निवेश के लिए पसंदीदा बनाता है.
Paris