17 July 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो ये 10 देश आपको बेहतरीन यूनिवर्सिटी, करियर के मौके और रोमांच से भरी लाइफस्टाइल दे सकते हैं.
अमेरिका में Ivy League, MIT, Stanford जैसी संस्थाएं हैं. यहां पढ़ाई के साथ रिसर्च, इनोवेशन और नेटवर्किंग के अनगिनत अवसर मिलते हैं. साथ ही नेशनल पार्क से लेकर टेक हब तक, यहां पढ़ाई के साथ अनुभव भी मिलता है.
अमेरिका
ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज जैसे संस्थान शैक्षणिक श्रेष्ठता के प्रतीक हैं. ब्रिटेन का कल्चर, म्यूजिक, थिएटर और इतिहास छात्रों को गहराई से जोड़ता है. यहां के कोर्स इंटरनेशनल मान्यता प्राप्त हैं और नौकरी के अवसर भी बेहतर हैं.
ब्रिटेन
पब्लिक यूनिवर्सिटीज में कम या बिल्कुल भी फीस नहीं लगती. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के लिए ये सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप और जॉब्स के भी अच्छे मौके मिलते हैं.
जर्मनी
सिडनी और मेलबर्न की यूनिवर्सिटीज दुनियाभर में मानी जाती हैं. यहां पढ़ाई के साथ लाइफस्टाइल को भी बराबर अहमियत दी जाती है. ऑस्ट्रेलिया स्टूडेंट फ्रेंडली है और पोस्ट-स्टडी वर्क के भी मौके देता है.
ऑस्ट्रेलिया
टोरंटो से लेकर क्यूबेक तक पढ़ाई के साथ कल्चर का मजा. रिसर्च, सस्टेनेबिलिटी और मल्टीकल्चरल सोसाइटी यहां की ताकत है. फ्रेंच और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में पढ़ाई संभव है.
कनाडा
फ्रांस की 3500+ यूनिवर्सिटीज में ह्यूमैनिटीज, आर्किटेक्चर और कुकिंग जैसे कोर्स फेमस हैं. यहां पैरिस, आल्प्स और मेडिटेरेनियन कोस्ट जैसी जगहें पढ़ाई के साथ घूमने का मौका देती हैं.
फ्रांस
टोक्यो, ओसाका और क्योटो की यूनिवर्सिटीज दुनिया की टॉप रिसर्च फैसिलिटीज देती हैं. जापानी वर्क एथिक और प्रोफेशनल माहौल इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए मददगार है. स्कॉलरशिप और पोस्ट-स्टडी वीजा पॉलिसी अब पहले से ज्यादा आसान हो गई है.
जापान