इस फेस्टिव सीजन पर्सनल लोन लेने से पहले रखें 7 बातों का ध्यान

02/10/2025

त्योहारों का समय खुशियों से भरा होता है लेकिन साथ ही खर्चे भी बढ़ जाते हैं. शादी-ब्याह, गिफ्ट्स, पार्टी, ट्रैवल या रिश्तेदारों को खुश करने के लिए कई बार हमारी आमदनी कम पड़ जाती है. ऐसे में लोग क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचते हैं.  

फेस्टिव सीजन और बढ़ते खर्चे

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि वाकई कितनी रकम की जरूरत है. जरूरत से ज्यादा लोन लेना कभी भी अच्छा नहीं होता क्योंकि उससे फ्यूचर में चुकाने का बोझ बढ़ जाएगा. इसलिए हमेशा उतना ही लोन लें जितना आपका शॉर्टफॉल है.

लोन की राशि सोच-समझकर तय करें

हर खर्च के लिए लोन लेना जरूरी नहीं होता. सोचिए कि यह खर्च इतना जरूरी है कि अभी करना ही पड़ेगा या कुछ समय के लिए टाला जा सकता है. अगर यह खर्च तुरंत जरूरी नहीं है तो लोन लेने से बचना ही बेहतर है.

क्या वाकई लोन जरूरी है?

कई बार लोन लेने से अच्छा ऑप्शन क्रेडिट कार्ड हो सकता है. क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप 45 दिन तक बिना ब्याज बिल चुका सकते हैं यानी छोटे और कम समय वाले खर्चों के लिए यह बेहतर है. लेकिन ध्यान रहे, बिल को समय पर पूरा चुकाना जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड बन सकता है ऑप्शन

कुछ खर्च ऐसे होते हैं जो तुरंत करने जरूरी नहीं होते. जैसे छुट्टियों पर जाना, कोई ट्रिप प्लान करना या ऑफिस का ऑफ-साइट प्रोग्राम. अगर इन चीजों को टाला जा सकता है तो लोन लेने से बचें। जितना हो सके लोन से बचना ही समझदारी है.

 क्या खर्च टाला जा सकता है?

फेस्टिव सीजन हर साल आता है. अगर आप लंबे समय का लोन लेंगे तो एक त्योहार का खर्च सालभर आपकी जेब पर भारी पड़ेगा. इसलिए कोशिश करें कि पर्सनल लोन कुछ ही महीनों का हो और आप जल्दी से जल्दी उसे चुका दें.

लोन की अवधि 

अगर आप आने वाले महीनों में कार लोन, होम लोन या बच्चे की पढ़ाई के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो अभी पर्सनल लोन लेना आपके क्रेडिट स्कोर और फ्यूचर के लोन की क्षमता पर असर डाल सकता है.  

फाइनेंशियल गोल पर असर

कभी-कभी सबसे आसान तरीका होता है दोस्तों या परिवार से मदद लेना. इससे आपको हाई इंटरेस्ट वाले लोन से बचने का मौका मिलता है और आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता. अगर भरोसेमंद रिश्ते हैं तो यह ऑप्शन ज्यादा आसान और सुरक्षित साबित हो सकता है.

दोस्त से मदद लें