इन 8 देशों में सबसे ज्यादा होता है चांदी का प्रोडक्शन, देखें लिस्ट

21/10/2025

VIVEK SINGH

मैक्सिको लगातार कई सालों से सिल्वर प्रोडक्शन में नंबर वन है. 2025 में इसने लगभग 6,300 टन चांदी का उत्पादन किया. इसकी प्रमुख खदानें Zacatecas और Fresnillo में हैं, जो ग्लोबल मार्केट को सप्लाई करती हैं.

Mexico

चीन ने 2025 में लगभग 3,300 टन चांदी का उत्पादन किया. इसकी इंडस्ट्रियल मांग इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर से आती है. देश के Yunnan और Henan प्रांत इस उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं.

China

पेरू दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिल्वर प्रोड्यूसर है, जिसने करीब 3,100 टन चांदी निकाली. इसकी Cerro de Pasco और Antamina खदानें विश्व प्रसिद्ध हैं, जो कॉपर के साथ सिल्वर का भी उत्पादन करती हैं.

 Peru  

चिली ने लगभग 1,500 टन सिल्वर का उत्पादन किया. देश ने आधुनिक माइनिंग टेक्नोलॉजी अपनाकर अपने उत्पादन को बढ़ाया है. इसकी चांदी मुख्य रूप से कॉपर माइनिंग के दौरान उप-उत्पाद के रूप में निकलती है.

Chile  

पोलैंड यूरोप में सबसे ज्यादा चांदी उत्पादन करने वाला देश है. 2025 में इसका उत्पादन लगभग 1,300 टन रहा. KGHM Polska Miedź कंपनी इस क्षेत्र में अग्रणी है और यूरोप की इंडस्ट्रियल जरूरतें पूरी करती है.

  Poland  

बोलीविया ने लगभग 1,250 टन चांदी का उत्पादन किया. Potosí जैसी ऐतिहासिक खदानें अब भी सक्रिय हैं. सरकार ने स्थानीय निवेश और विदेशी भागीदारी से उत्पादन को बनाए रखा है.

Bolivia

रूस का सिल्वर उत्पादन लगभग 1,200 टन रहा. इसकी खदानें मुख्यतः Magadan और Yakutia क्षेत्रों में हैं. रूस अपनी चांदी को घरेलू उद्योगों और निर्यात दोनों में इस्तेमाल करता है.

 Russia  

ऑस्ट्रेलिया ने करीब 1,100 टन चांदी का उत्पादन किया. Cannington खदान इसकी सबसे बड़ी स्रोत है. देश ने नई माइनिंग पॉलिसियों और टेक्नोलॉजी से अपनी उत्पादन क्षमता में निरंतर बढ़ोतरी की है.

Australia