13/09/2025
Satish Vishwakarma
अब गाड़ी की चाबी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं है. Digital Key से आप मोबाइल ऐप या स्मार्टवॉच से ही गाड़ी लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं. यह फीचर सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ाता है. चलिए जानते हैं.
भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV में से एक है Hyundai Venue जिसमें Digital Key मिलता है. Hyundai Bluelink ऐप से आप आसानी से गाड़ी एक्सेस कर सकते हैं और परिवार के साथ Digital Key शेयर भी कर सकते हैं.
Hyundai Venue
Kia की पॉपुलर SUV Seltos में भी Digital Key फीचर मौजूद है. फोन या NFC कार्ड से गाड़ी खोली जा सकती है. Kia Connect सिस्टम के जरिए हाई ट्रिम्स में यह फीचर मिलता है.
Kia Seltos
नई Hyundai Creta में भी Digital Key सपोर्ट मिलता है. Hyundai की Connected Car Suite इसे और आसान और सुरक्षित बनाती है.
Hyundai Creta
कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet भी Digital Key के साथ आती है. Kia Connect ऐप से गाड़ी को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है.
Kia Sonet
Toyota का नया Urban Cruiser Taisor भी Digital Key ऑप्शन देता है. यह Toyota की Connected Car लाइनअप को और मजबूत बनाता है.
Toyota Urban Cruiser Taisor
अब Digital Key सिर्फ महंगी गाड़ियों तक सीमित नहीं है. Hyundai, Kia और Toyota जैसी कंपनियां इसे किफायती SUVs में भी दे रही हैं. आने वाले समय में और भी कारें इस टेक्नोलॉजी के साथ आएंगी.
SUVs जो दे रहीं है Digital Key