25 July 2025
Satish Vishwakarma
भारतीय सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं. आज पूरी दुनिया में भारतीयों की मौजूदगी हर कोने में दिखती है. कभी टोरंटो की किराना दुकान में, तो कभी दुबई मेट्रो के ड्राइवर सीट पर.
संयुक्त राष्ट्र की World Migration Report के मुताबिक, विदेशों में रहने वाले सभी प्रवासियों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है. करीब 1.8 करोड़ लोग ऐसे हैं जो भारत में जन्मे लेकिन अब किसी और देश में रहते हैं.
क्या कहती है रिपोर्ट?
अमेरिका भारतीयों के लिए नंबर वन चॉइस है. यहां टेक और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में जबरदस्त मौके हैं. दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज और स्किल-बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम भारतीयों को आकर्षित करता है.
अमेरिका
दुबई और अबू धाबी जैसे शहरों में काम करने वाले भारतीयों की तादाद सबसे ज्यादा है. टैक्स फ्री सैलरी और कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में नौकरियों की भरमार है. दुबई की 70% वर्कफोर्स भारतीय है.
संयुक्त अरब अमीरात
ब्रिटिश राज के दौरान आए भारतीय मजदूरों की अगली पीढ़ी आज मलेशिया में सम्मानजनक जीवन जी रही है. भारतीय मलेशिया की कुल आबादी का लगभग 9 फीसदी हैं.
मलेशिया
कनाडा में पंजाबी, गुजराती और अन्य भारतीय समुदाय तेजी से बढ़े हैं. टोरंटो और वैंकूवर जैसे शहरों में पंजाबी मार्केट, गुरुद्वारे और बॉलीवुड फेस्टिवल आम बात हैं.
कनाडा
सऊदी में पिछले साल ही करीब 2 लाख नए भारतीय वर्कर पहुंचे. कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारी मांग है. यहां 3,000 से ज्यादा भारतीय कंपनियां रजिस्टर्ड हैं.
सऊदी अरब
ब्रिटेन में भारतीयों की मौजूदगी 1950 के दशक से है. आज भारतीय समुदाय ब्रिटेन के बिजनेस, मेडिकल और फाइनेंस सेक्टर का अहम हिस्सा है. लंदन, लीसेस्टर और बर्मिंघम भारतीयों के प्रमुख केंद्र हैं.
यूनाइटेड किंगडम (UK)