18 July 2025
VIVEK SINGH
नहीं, TTE आपको गिरफ्तार नहीं कर सकता. वह केवल जुर्माना वसूलेगा और टिकट की राशि लेगा. गिरफ्तारी का अधिकार सिर्फ RPF या पुलिस के पास होता है.
बिना टिकट पकड़े जाने पर ₹250 जुर्माना और टिकट का किराया देना होगा. अगर किराया ₹250 से अधिक है, तो बराबर जुर्माना लिया जाएगा.
जुर्माना कितना देना होगा?
जुर्माना उस स्टेशन से लिया जाएगा जहां से ट्रेन शुरू हुई और आप पकड़े गए. कभी-कभी आखिरी चेकिंग पॉइंट से भी कैलकुलेशन की जा सकती है.
कहां से लगेगा किराया?
अगर आप जनरल टिकट लेकर एसी में बैठते हैं, तो दोनों क्लास के किराये का अंतर और ₹250 जुर्माना देना पड़ेगा. इसे जानबूझकर नियम उल्लंघन माना जाता है.
गलत क्लास में सफर किया तो क्या होगा?
अगर TTE आपसे मनमाना जुर्माना वसूलता है, तो आप 155210 पर मैसेज या 139 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. यह आपका अधिकार है.
जुर्माना अधिक लगे तो शिकायत करें है?
बिना टिकट यात्रा करना सिविल अपराध है. जेल केवल विशेष मामलों में दी जाती है, जैसे जुर्माना न देने पर या बार-बार अपराध दोहराने पर.
जेल कब होती है?
यात्रियों को चाहिए कि वे TTE से डरें नहीं, बल्कि नियमों की जानकारी रखें. सही जानकारी होने पर आप अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं.
यात्री जानें अपने अधिकार