पर्सनल लोन चाहिए? जानिए वो 5 बातें जो बैंक सबसे पहले चेक करते हैं

28/09/2025

पर्सनल लोन लेना आसान लगता है, लेकिन हर बैंक या फिनटेक कंपनी लोन देने से पहले कुछ बातें जरूर चेक करती है. अगर लोन रिजेक्ट हो गया तो आपके प्लान्स लेट हो जाते हैं और क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है.

पर्सनल लोन

लेंडर्स चाहते हैं कि आपकी इनकम नियमित हो ताकि आप समय पर लोन चुका सकें.  क्योंकि अधिक कमाई मतलब अधिक चांस. अगर आप एक ही कंपनी में 1 से 2 साल से काम कर रहे हैं, तो पॉजिटिव पॉइंट है.

इनकम और नौकरी की स्थिरता

आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए. इससे पता चलता है कि आपने पुराने लोन समय पर चुकाए हैं. डिफॉल्ट, लेट पेमेंट या बार-बार लोन अप्लाई करने से स्कोर गिरता है. 

क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री

बैंक Debt-to-Income Ratio देखते हैं. अगर आपकी इनकम का 40 से 50 फीसदी पहले से EMI में जा रहा है, तो नया लोन मिलना मुश्किल हो सकता है. पुराने लोन प्री-पे करना या कर्ज कंसॉलिडेट करना फायदा देता है. 

 मौजूदा कर्ज और देनदारियां

21 से 60 साल तक के लोग लोन ले सकते हैं. युवा लोगों को लंबा करियर बचा होता है, तो रिस्क कम होता है. लेकिन बहुत छोटे अप्लिकेंट्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

 उम्र और चुकाने की क्षमता

अगर आप किसी जानी-मानी और स्थिर कंपनी में काम करते हैं तो लोन मिलने की संभावना ज़्यादा है. 

 नियोक्ता और प्रोफाइल