सरकार की इस योजना से विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा

19  August 2025

Satish Vishwakarma 

विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना कई विद्यार्थियों का होता है. लेकिन अमेरिका, जर्मनी जैसे देशों में पढ़ाई और रहने का खर्च बहुत ज्यादा होने के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे में सरकार की एक विशेष योजना छात्रों को बड़ा सहारा देती है.

विदेश में पढ़ाई का सपना 

केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन की सुविधा दी जाती है.

क्या है योजना का नाम? 

विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से छात्र विभिन्न बैंकों से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे उन्हें एक ही जगह से कई विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं.

क्या सुविधा मिलती है? 

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.

कितने प्रतिशत अंक जरूरी? 

इस योजना के लिए छात्र के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

परिवार का इनकम

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत छात्र को 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है. इसके साथ ही 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर सरकार की ओर से 75% तक की क्रेडिट गारंटी दी जाती है. इससे बैंक का जोखिम कम होता है और लोन लेना आसान हो जाता है,

कितना लोन मिलेगा? 

योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

कहां से करें आवेदन?