क्या है चश्मा साफ करने का सही तरीका

19/09/2025

Satish Vishwakarma

हर दिन चश्मा सही तरीके से साफ करना जरूरी है ताकि वह लंबे समय तक नया लगे और लेंस पर खरोंच न आए. 

चश्मा क्यों साफ करें

सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धोएं. फिर लोशन-फ्री साबुन या डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल करें. उसके बाद  साफ, लिंट-फ्री तौलिये से हाथ सुखाएं. 

 हाथ धोना जरूरी

हल्के बहाव वाले पानी से चश्मे को धोएं. इससे धूल और गंदगी निकल जाएगी. साथ ही गरम पानी से बचें, क्योंकि यह लेंस की कोटिंग को खराब कर सकता है. 

 चश्मे को पानी से धोएं

हर लेंस पर सिर्फ एक छोटा ड्रॉप डालें. इसे उंगलियों से हल्के हाथों से लगाएं. हमेशा लोशन-फ्री लिक्विड का ही इस्तेमाल करें. 

डिशवॉशिंग लिक्विड लगाएं

दोनों लेंस को धीरे-धीरे साफ करें. नोज पैड्स और टेंपल्स को भी अच्छी तरह रगड़ें. उसके बाद लेंस और फ्रेम के जोड़ पर जमा गंदगी हटाएं.

 पूरे फ्रेम को साफ करें

सभी लेंस और फ्रेम को पानी से धो लें. उसके बाद साबुन की कोई परत बची तो वह धब्बे छोड़ देगी. 

अच्छे से रिंस करें

 चश्मे को हल्का झटका दें ताकि पानी निकल जाए.  फिर ध्यान से लेंस को देखें कि साफ हैं या नहीं. 

पानी हटाएं

साफ और लिंट-फ्री तौलिया इस्तेमाल करें. फैब्रिक सॉफ्टनर वाले कपड़े न लें. इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा सबसे बेहतर है. 

लेंस सुखाएं