29/09/2025
Pradyumn Thakur
अपने प्रोविडेंट फंड (PF) को समय से पहले निकालने से पहले नियमों को समझ लें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पीएफ खाते से रिटायरमेंट से पहले पैसे निकालना समय से पहले निकासी कहलाता है. यह पूरी राशि या आंशिक रूप से निकाली जा सकती है.
आप तभी पैसे निकाल सकते हैं, जब आप नियमों और अधिकतम राशि की शर्तों को पूरा करते हों. बेरोजगारी (2 महीने से ज्यादा) या रिटायरमेंट पर पूरी राशि निकाल सकते हैं.
आंशिक निकासी घर खरीदने, बनाने, मरम्मत, लोन चुकाने या मेडिकल इमरजेंसी के लिए हो सकती है.
इस्तीफा देने पर 2 महीने इंतजार करना होगा. 5 साल से कम नौकरी होने पर निकासी पर टैक्स और टीडीएस लगेगा.
अगर पैसे गलत काम के लिए इस्तेमाल किए, तो EPFO पैसे वापस ले सकता है. इसके साथ ब्याज के रूप में जुर्माना भी देना होगा.