21 August 2025
Satish Vishwakarma
जब हम फाइनेंशियल फ्रीडम यानी आर्थिक आजादी हासिल कर लेते हैं, तब सबसे जरूरी हो जाता है कि हमारी मेहनत की कमाई सुरक्षित जगह पर इन्वेस्ट हो. खासकर रिटायरमेंट के बाद जब हमारी रेगुलर इनकम बंद हो जाती है और खर्च उसी बचाए गए पैसे से चलाना होता है.
अगर हम बिल्कुल भी इन्वेस्ट न करें और हमारा सारा पैसा केवल बैंक में पड़ा रहे तो धीरे-धीरे महंगाई (Inflation) हमारी बचत को कम कर देगी. इसलिए बेहतर यही है कि पैसा ऐसे ऑप्शनों में लगाया जाए जो सुरक्षित हों और साथ ही ठीक-ठाक रिटर्न भी दें.
जो दें ठीक-ठाक रिटर्न
बैंक सीनियर सिटिजन को FD पर 7.30 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज देते हैं. यह सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद निवेश साधन है.
सुरक्षित निवेश ऑप्शन
पहले 65 साल तक ही हेल्थ इंश्योरेंस लेने की सीमा थी, लेकिन अप्रैल 2024 में IRDAI ने यह लिमिट हटा दी. यानी अब किसी भी उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लिया जा सकता है. रिटायरमेंट के बाद मेडिकल खर्च सबसे बड़ा बोझ होता है, इसलिए समय रहते हेल्थ पॉलिसी लेना जरूरी है.
हेल्थ इंश्योरेंस
ये फंड्स सुरक्षित होते हैं और बैंक से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं. इनमें सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड, ट्रेजरी बिल और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं. ये उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो शेयर बाजार का रिस्क नहीं लेना चाहते.
डेट म्यूचुअल फंड्स
इसमें आप 1,000 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. हर महीने तय ब्याज की आमदनी मिलती है, जो पेंशन जैसा काम करता है.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)
यह खासतौर पर बुज़ुर्गों के लिए है. इसमें 1,000 रुपये के गुणांक में एकमुश्त राशि जमा करनी होती है. अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. इसमें जमा पैसा 5 साल बाद वापस मिलता है और चाहें तो इसे 3-3 साल के ब्लॉक पीरियड के लिए बढ़ाया जा सकता है.
सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS)
सिर्फ एक ही जगह पैसा न लगाएं. थोड़ा इक्विटी (शेयर/ग्रोथ), फिक्स्ड इनकम (FD/बॉन्ड) और कमोडिटीज (गोल्ड) में निवेश करें. इससे रिस्क कम होता है और रिटर्न संतुलित रहता है.
कैसे लगाएं पैसा