10 August 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप बिना जोखिम के निश्चित और सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, तो बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. कई सरकारी बैंक 444 दिन की स्पेशल FD स्कीम चला रहे हैं, जिसमें सामान्य एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है. चलिए जानते हैं.
चार बड़े PSU बैंकों SBI, Punjab & Sind Bank, Indian Bank और Indian Overseas Bank अपने 444 दिन के स्पेशन एफी पर कितना रिटर्न मिल रहा है.
कौन दे रहा ज्यादा ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम के तहत 444 दिन की स्पेशल FD लॉन्च की है. जिसके तहत वह साधारण निवेशकों के लिए 6.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
SBI का ऑफर
अगर आप 13,52,000 लगाते हैं, तो 444 दिन बाद आपका पैसा 14,64,061.99 हो जाएगा. यानी आपको कुल 1,12,061.99 रुपये का ब्याज मिलेगा.
444 दिन में कितना रिटर्न
पंजाब एंड सिंध बैंक इस समय 444 दिन की FD पर 6.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
Punjab & Sind Bank का ऑफर
13,52,000 रुपये निवेश करने पर 444 दिन बाद मैच्योरिटी अमाउंट 14,67,569.39 रुपये होगा. यानी 1,15,569.39 रुपये का ब्याज मिलेगा.
444 दिन में कितना रिटर्न
इंडियन बैंक 444 दिन की FD पर 6.70 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.
Indian Bank का ऑफर
13,52,000 रुपये लगाने पर 444 दिन बाद आपको 14,65,814.85 रुपये मिलेंगे.
444 दिन में कितना रिटर्न
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
Indian Overseas Bank का ऑफर
13,52,000 रुपये लगाने पर 444 दिन बाद मैच्योरिटी अमाउंट 14,66,691.91 रुपये होगा.
444 दिन में कितना रिटर्न