14 July 2025
Satish Vishwakarma
आज की दुनिया में शहर सिर्फ चौड़ाई में नहीं, ऊंचाई में भी बढ़ रहे हैं. खासकर कुछ शहरों ने तो गगनचुंबी इमारतों (skyscrapers) को अपनी पहचान बना लिया है. जनसंख्या घनत्व, कम जमीन और तेज आर्थिक विकास की वजह से इन शहरों में इमारतें आसमान से बातें कर रही हैं.
Council on Tall Buildings and Urban Habitat (CTBUH) ने दुनिया के उन शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां सबसे ज्यादा 150 मीटर से ऊंची इमारतें बन चुकी हैं. आइए जानते हैं वो कौन-कौन से शहर हैं जो इस रेस में सबसे आगे हैं.
क्या कहता है रिपोर्ट?
हांगकांग को अगर वर्टिकल शहर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. समुद्र और पहाड़ों के बीच बसे इस शहर में 550 से ज्यादा ऊंची इमारतें हैं. यहां जमीन की कमी और तेजी से हुए आर्थिक विकास ने ऊंची इमारतों को जरूरत बना दिया.
हांगकांग
1970 के दशक तक मछुआरों का गांव रहा शेनझेन आज तकनीक और मैन्युफैक्चरिंग का हब बन गया है. यहां अब 380 से ज्यादा ऊंची इमारतें हैं. Ping An Finance Center जैसी दुनिया की सबसे ऊंची इमारतें भी यहीं हैं.
शेनझेन, चीन
स्काईस्क्रेपर का जन्मस्थान कहा जाने वाला न्यूयॉर्क अब भी टॉप में बना हुआ है. यहां 320 से ज्यादा इमारतें 150 मीटर से ऊंची हैं. Chrysler Building से लेकर One World Trade Center और Billionaire’s Row तक, यह शहर लगातार खुद को नए रूप में ढाल रहा है.
न्यूयॉर्क, अमेरिका
दुबई का नाम आते ही Burj Khalifa जरूर याद आता है, जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. दुबई में अब 250 से ज्यादा ऊंची इमारतें हैं. ये ज्यादातर Sheikh Zayed Road और Marina इलाके में हैं.
दुबई
ग्वांगझोउ, दक्षिण चीन का अहम व्यापारिक शहर है. यहां 220 से ज्यादा इमारतें 150 मीटर से ऊंची हैं. Pearl River और Zhujiang New Town के आसपास कई शानदार टॉवर बने हैं.
ग्वांगझोउ, चीन
शंघाई के Pudong जिले का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. कभी खेतों वाला इलाका आज विश्व की कुछ सबसे ऊंची इमारतों का घर है, जैसे Shanghai Tower और Jin Mao Tower. यहां अब 200 से ज़्यादा ऊंची इमारतें बन चुकी हैं.
शंघाई