जानिए किस वित्त मंत्री ने अब तक सबसे ज्यादा पेश किए बजट

25 July 2025

Satish Vishwakarma 

निर्मला सीतारमण ने 2025 में लगातार आठवां बजट पेश किया है. ये किसी भी वित्त मंत्री द्वारा लगातार सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी वित्त मंत्री ने इतने लगातार बजट पेश नहीं किए थे.

 एक नया रिकॉर्ड

सीतारमण पहली बार 2019 में वित्त मंत्री बनी थीं. उसी साल उन्होंने 2019-20 के लिए अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. उससे पहले उस साल का अंतरिम बजट पीयूष गोयल ने पेश किया था.

शुरुआत 2019 से हुई 

2025 का बजट, निर्मला सीतारमण का आठवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है.

मोदी 3.0 का पहला फुल बजट

हालांकि सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने कुल 10 बार केंद्रीय बजट पेश किया है.

 मोरारजी देसाई 

मोरारजी देसाई ने 1959 से 1963 तक लगातार 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश किया. 1967 में एक और अंतरिम और पूर्ण बजट पेश किया. इसके बाद 1968 और 1969 में भी उन्होंने बजट रखा.

अलग-अलग कार्यकाल में पेश किए बजट

1969 में उनका 11वां बजट पेश करने का मौका था. लेकिन जुलाई 1969 में उन्होंने इंदिरा गांधी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इस कारण उस साल का बजट इंदिरा गांधी ने खुद पेश किया.

 11वां बजट भी पेश कर सकते, लेकिन

पी. चिदंबरम ने कुल 9 बार बजट पेश किया है, जो दूसरे नंबर पर हैं. प्रणब मुखर्जी भी 8 बार बजट पेश कर चुके हैं. अब निर्मला सीतारमण भी उनके बराबर आ गई हैं.

दूसरे नेताओं का रिकॉर्ड