ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार 

26/09/2025

Satish Vishwakarma

केंद्र सरकार ने GST रिफॉर्म करके गाड़ियों पर टैक्स कम कर दिया है. अब छोटी कारें, जैसे Maruti Alto, Renault Kwid और Maruti S-Presso, अब पहले से सस्ती हो गई हैं.

GST रिफॉर्म

पेट्रोल और डीजल से चलने वाली छोटी व मंझोली कारों पर पहले जहां 28 फीसदी जीएसटी लगता था, वहीं अब यह घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.  ऐसे में अगर आप कम बजट में ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं. आइए जानते हैं देश की सबसे सस्ती कार के ऑप्शन.

क्यों हुई सस्ती? 

Maruti Alto और S-Presso भी सस्ती कारें हैं. GST रिफॉर्म के बाद इनकी कीमतें और कम हुई हैं. Alto की कीमत 3.5 लाख से शुरू है, और S-Presso भी करीब 4 लाख से शुरू है.

Maruti Alto और S-Presso

Maruti WagonR में 1197cc का इंजन है. इसकी माइलेज 21.5 किमी/लीटर (पेट्रोल) से 33.54 किमी/किग्रा (CNG) तक है. यह 5 सीटर कार मैनुअल कार है. इसकी लंबाई 3355 मिमी, चौड़ाई 1620 मिमी, और ऊंचाई 1675 मिमी है.

Maruti WagonR

Maruti Celerio की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और टॉप मॉडल 6.73 लाख तक है. इसमें 8 वैरिएंट हैं. Celerio में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं. 

Maruti Celerio

Tata Tiago में 7 पेट्रोल और 6 CNG वैरिएंट हैं. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध है. इसकी माइलेज 19 से 28.06 किमी/लीटर है. यह 5 सीटर हैचबैक कार छोटे परिवारों के लिए अच्छी है.

Tata Tiago

Renault Kwid में 999cc का पेट्रोल इंजन है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आती है. इसकी माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर है. Kwid की ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिमी है. 

Renault Kwid