7 August 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप अपनी कार को लंबे समय तक सुरक्षित और फिट रखना चाहते हैं, तो उसे बंद करने का तरीका भी सही होना चाहिए. सिर्फ ड्राइविंग ही नहीं, स्टॉपिंग हैबिट्स भी जरूरी होती हैं.
अगर आपने गाड़ी लंबी दूरी या ट्रैफिक में चलाई है, तो इंजन को कुछ सेकेंड आइडल पर छोड़ दें. इससे इंजन और टर्बोचार्जर को ठंडा होने का समय मिलता है.
इंजन को तुरंत बंद न करें
इंजन बंद करने से पहले AC, लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम को बंद करें. वरना बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है.
पहले बंद करें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज
मैन्युअल गाड़ियों को न्यूट्रल में लाकर बंद करें. ऐसा न करने से क्लच और गियरबॉक्स पर अनावश्यक दबाव पड़ता है.
गियर न्यूट्रल में लाना न भूलें
अगर आप ढलान वाली जगह पर हैं, तो हैंडब्रेक जरूर लगाएं. वरना गाड़ी लुढ़क सकती है और दुर्घटना हो सकती है.
हैंडब्रेक लगाना है जरूरी
अगर डैशबोर्ड पर कोई चेतावनी लाइट जल रही हो या कूलिंग फैन चल रहा हो, तो गाड़ी तुरंत बंद न करें. इससे इंजन को नुकसान हो सकता है.
वॉर्निंग लाइट को इग्नोर न करें
अगर गाड़ी कई दिन नहीं चलानी है, तो उसे साफ करके कवर करें. फ्यूल लेवल पर्याप्त रखें और बैटरी की स्थिति जरूर जांचें.
लंबे समय के लिए पार्किंग की तैयारी करें
गाड़ी बंद करते समय दरवाजे, खिड़कियां और लाइट्स की जांच करें. ये छोटी सावधानियां आपकी कार की उम्र बढ़ा सकती हैं.
छोटी-छोटी बातें का रखें ध्यान