टाटा कैपिटल से बजाज फिनसर्व तक, कौन-सी NBFC दे रहीं सबसे सस्ता होम लोन

30 August 2025

Kumar Saket

अगर आप नया घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो होम लोन पर ब्याज दर सबसे अहम फैक्टर होता है. बैंक ही नहीं, बल्कि नॉन-बैंकिंग कंपनियां भी अब आकर्षक रेट्स पर होम लोन दे रही हैं. यहां जानिए कौन सी टॉप NBFC सबसे सस्ते होम लोन ऑफर कर रही हैं.

Home Loan

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां और वित्तीय संस्थान अब होम लोन 7.35% से 9.50% तक की दर से दे रही हैं, जो बड़े बैंकों के बराबर है. हालांकि, इनकी दरें आरबीआई रेपो रेट से सीधे तौर पर जुड़ी नहीं होतीं. इस वजह से पॉलिसी रेट का असर यहां थोड़ा अलग दिख सकता है.

7.35% से शुरुआत

बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, 15 अगस्त तक 50 लाख रुपये के 20 साल के होम लोन पर ब्याज दर 7.35% से 9.50% तक रही. ये दरें आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं.

 7.35% से 9.50% तक

बजाज फिनसर्व इस समय सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. यहां से 50 लाख रुपये का 20 साल का लोन लेने पर 7.35% की दर से EMI लगभग ₹39,822 बनती है.

Bajaj Finserv

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का होम लोन 7.50% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI करीब ₹40,280 बनती है, जो बजट-फ्रेंडली विकल्प है.

LIC Housing Finance

टाटा कैपिटल 7.75% से होम लोन ऑफर कर रहा है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI लगभग ₹41,047 बनती है. टाटा ग्रुप का इस कंपनी का विकल्प उन लोगों के लिए है, जिन्हें प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा भरोसेमंद NBFC चाहिए.

Tata Capital

PNB Housing Finance की ब्याज दरें 8.25% से शुरू होती हैं. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI ₹42,603 होती है. यह दर बजाज और LIC की तुलना में थोड़ी ज्यादा है.

PNB Housing Finance

पिरामल कैपिटल का होम लोन 9.50% से शुरू होता है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI लगभग ₹46,607 बनती है. यह लिस्ट में सबसे महंगा विकल्प है और आमतौर पर उन ग्राहकों को दिया जाता है जिनका रिस्क प्रोफाइल थोड़ा ज्यादा है.

Piramal Capital & Housing Finance