कम दाम, बड़ा स्वैग! ये हैं 10,000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोन 

21/09/2025

Satish Vishwakarma

अब बजट स्मार्टफोन भी दमदार बन गए हैं. 5G कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी और स्मूद डिस्प्ले जैसी खूबियां अब 10,000 से कम कीमत में मिल रही हैं. आइए जानते हैं टॉप 5 विकल्प.

 स्मार्टफोन ऑप्शन

10,000 रुपये से कम के टॉप 5 स्मार्टफोन में Redmi, iQOO, Poco, Motorola और Lava के बेस्ट ऑप्शंस है. 

10000 रुपये से कम 

Redmi A4 उन लोगों के लिए है जो कम बजट में भी 5G चाहते हैं. इसमें Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर और 6.88 इंच का बड़ा 120Hz डिस्प्ले मिलता है, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा देता है. कैमरे में 50MP रियर और 5MP फ्रंट है. इसकी कीमत 8,499 रुपये के करीब है. 

Redmi A4

Motorola G05 का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इसका क्लीन एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, जिसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं है. फोन का डिजाइन प्रीमियम है और इसमें Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है, जो इस प्राइस में कम देखने को मिलता है. 50MP कैमरा और 5,200mAh बैटरी है, लेकिन इसमें 5G नहीं है.

 Motorola G05

iQOO Z10 Lite 5G खास है क्योंकि इसमें मजबूत Dimensity 6300 प्रोसेसर और 8GB तक RAM मिलती है. स्टोरेज भी 256GB तक है, यानी आपको मेमोरी की कमी नहीं होगी. 6.74 इंच का 90Hz डिस्प्ले है और 6,000mAh की बड़ी बैटरी, जो लंबा बैकअप देती है.

 iQOO Z10 Lite 5G

POCO M7 5G उन लोगों के लिए है जिन्हें गेमिंग और परफॉर्मेंस दोनों चाहिए. इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 6.88 इंच का 120Hz डिस्प्ले है, जो इसे स्मूथ बनाता है. 50MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ 5,160mAh बैटरी मिलती है.

 POCO M7 5G

भारतीय ब्रांड Lava का ये फोन किफायती और दमदार है. इसमें Dimensity 6020 प्रोसेसर और 90Hz डिस्प्ले मिलता है. 50MP का डुअल कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है. 5,000mAh बैटरी के साथ ये स्टॉक एंड्रॉयड जैसा अनुभव देता है, यानी बिना झंझट का साफ-सुथरा इंटरफेस.

Lava Blaze 2 5G

अगर आपको 5G और बड़ा डिस्प्ले चाहिए तो Redmi A4, iQOO Z10 Lite या POCO M7 5G बेस्ट रहेंगे. अगर आपको क्लीन सॉफ्टवेयर और कम दाम चाहिए तो Motorola G05 सही है.

कौन है बेहतर ऑप्शन?