4 August 2025
Satish Vishwakarma
अक्सर जब पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है तो लोग अपने म्यूचुअल फंड निवेश को तोड़ देते हैं. लेकिन अगर आप निवेश को बरकरार रखते हुए लिक्विडिटी चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड पर लोन एक स्मार्ट और सरल विकल्प हो सकता है.
म्यूचुअल फंड पर लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए. साथ ही, जिन म्यूचुअल फंड यूनिट्स पर आप लोन लेना चाहते हैं, वो आपके नाम पर होनी चाहिए .
क्या कोई भी ले सकता है लोन?
हर म्यूचुअल फंड पर लोन नहीं मिलता. केवल उन्हीं योजनाओं को लोन के लिए गिरवी रखा जा सकता है जिन्हें बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां या फिनटेक प्लेटफॉर्म्स गिरवी मानते हैं. आमतौर पर इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड्स में यह सुविधा मिलती है.
कौन से फंड इस लोन के लिए मान्य हैं?
लोन प्रोसेस शुरू करने से पहले आपका KYC पूरा होना चाहिए. इसके लिए वैध पैन कार्ड, आधार नंबर और सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है.
KYC जरूरी क्यों है?
सबसे पहले, अपने फंड की पात्रता जांचें. फिर संबंधित बैंक या फिनटेक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आपके फंड यूनिट्स पर Lien मार्क किया जाएगा, जिससे आप लोन अवधि तक उन्हें न तो बेच सकते हैं और न ही ट्रांसफर कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें
लोन चुकता करने के बाद Lien हटा दी जाती है और आप फिर से अपने यूनिट्स पर पूरा अधिकार पा लेते हैं. यह प्रक्रिया बैंक या फिनटेक कंपनी द्वारा ऑटोमैटिक तरीके से पूरी कर दी जाती है.
लोन चुकता होते ही फंड पर दोबारा कंट्रोल
म्यूचुअल फंड पर मिलने वाला लोन पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम ब्याज दर पर मिलता है. इसके अलावा लोन की प्रोसेसिंग भी काफी तेज होती है और एकमुश्त या EMI में चुकता करने की सुविधा मिलती है.
पर्सनल लोन से ज्यादा बेहतर क्यों?
हालांकि यह विकल्प सुविधाजनक है, फिर भी आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं, तो आपकी यूनिट्स बेची जा सकती हैं. इसलिए लोन लेने से पहले अपनी चुकाने की क्षमता का आकलन जरूर करें.
ध्यान दें