4 August 2025
Satish Vishwakarma
जब भी हमारे दिमाग में सोने की खरीदारी की बात आती है, तो दुबई जरूर आता है. हमें अक्सर डाउट रहता है कि क्या दुबई में भारत के मुकाबले वाकई में सोना सस्ता मिलता है.
ये सवाल हमारे दिमाग में अक्सर इसलिए भी आता है क्योंकि बहुत से लोग दुबई जाते हैं और वहां से गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी करके आते हैं.
वाकई ऐसा है?
जी हां, दुबई में भारत के मुकाबले सोना सस्ता मिलता है. इसलिए भारत के लोग सोने की खरीदारी के लिए दुबई जाते हैं.
क्या सस्ता मिलता है सोना?
बता दें, दुबई में भारत के मुकाबले सोना इसलिए भी सस्ता है क्योंकि वहां टैक्स नहीं है. दुबई में सोने पर कोई जीएसटी नहीं लगता है, सिर्फ 5 फीसदी वैट लगता है.
क्यों सस्ता मिलता है सोना?
खास बात यह भी है कि दुबई में वैट का पूरा रिफंड क्लेम किया जा सकता है, जिससे वहां सोना खरीदना और फायदेमंद हो जाता है.
नहीं लगता है जीएसटी
हालांकि भारत के मुकाबले दुबई में सोना सस्ता है, लेकिन अगर आप वहां से खरीदकर लाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा.
भारत लाने के नियम
दुबई से एक महिला अधिकतम 40 ग्राम सोना खरीदकर भारत ला सकती है, जबकि पुरुष सिर्फ 20 ग्राम सोना तक ही वहां से खरीद सकते हैं.
कितना सोना ला सकते है?