NRE FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज

04/10/2025

Kumar Saket

NRI यानी विदेश में रहने वाले भरातीयों के लिए NRE (Non-Resident External) फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) एक भरोसेमंद निवेश विकल्प हैं. यह टैक्स-फ्री रिटर्न और पूरी तरह रिपैट्रिएशन की सुविधा देता है. इसके जरिए भारत में फाइनेंस को सुरक्षित और स्थिर तरीके से मैनेज किया जा सकता है. जानिए कौन-से बैंक NRE FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.

NRE FD

IndusInd Bank एक साल की NRE FD पर 7% ब्याज दर देता है. ₹1 लाख का निवेश एक साल में बढ़कर ₹1,07,000 हो जाएगा.

IndusInd Bank

Kotak Mahindra Bank 6.6% ब्याज दर पर एक साल का NRE FD ऑफर करता है. ₹1 लाख का FD साल के अंत में ₹1,06,600 तक पहुंचता है.

Kotak Mahindra Bank

HDFC Bank भी 6.6% ब्याज दर ऑफर करता है. ₹1 लाख का निवेश एक साल में ₹1,06,600 बन जाएगा.

HDFC Bank

ICICI Bank की एक साल की NRE FD पर 6.6% दर है. यह निवेशकों को सुरक्षित और प्रतिस्पर्धी रिटर्न देता है.

ICICI Bank

Axis Bank पर भी 6.6% की ब्याज दर मिलती है. ₹1 लाख का निवेश साल के अंत में ₹1,06,600 तक बढ़ेगा.

Axis Bank

SBI की NRE FD पर 6.6% ब्याज दर है. ₹1 लाख का निवेश एक साल में ₹1,06,600 तक पहुंचता है.

State Bank of India

Bank of Baroda भी 6.6% की दर देती है. ₹1 लाख का निवेश साल के अंत में ₹1,06,600 बन जाता है.Bank of Baroda भी 6.6% की दर देती है. ₹1 लाख का निवेश साल के अंत में ₹1,06,600 बन जाता है.

Bank of Baroda