सालों से बंद पड़ा बैंक अकाउंट? ऐसे निकालें अपना पैसा दोबारा!

05/10/2025

अगर आपने अपने बैंक अकाउंट को 2 साल या उससे अधिक समय तक इस्तेमाल नहीं किया है, तो वह इनऑपरेटिव अकाउंट बन जाता है. ऐसे खातों से पैसे निकालना मुश्किल लग सकता है, लेकिन अब RBI आपकी मदद करेगा.

इनऑपरेटिव अकाउंट 

RBI अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक पूरे देश के हर जिले में Special Outreach Camps आयोजित करेगा. इन कैंप्स में आप अपने इनऑपरेटिव अकाउंट से पैसा वापस पा सकते हैं. 

 RBI का नया कदम

अगर खाता 10 साल या उससे ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहता है, तो बैंक उस रकम को RBI के Depositor Education and Awareness (DEA) फंड में ट्रांसफर कर देता है. 

 कब ट्रांसफर होता है पैसा?

अगर आपका पुराना खाता कहीं भूल गया है तो अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच चल रहे RBI Unclaimed Asset Camps में जरूर जाएं वहीं पर तुरंत मदद और गाइडेंस मिलेगी.

ऐसे उठाएं फायदा

आप घर बैठे भी अपने Unclaimed Deposits सर्च कर सकते हैं. बस अपने बैंक की वेबसाइट या RBI के UDGAM Portal पर जाएं. यह पोर्टल फिलहाल 30 बैंकों को कवर करता है.

ऑनलाइन तरीका भी है आसान

आपका पैसा कभी खत्म नहीं होता, चाहे वो Inoperative Account में हो या DEA Fund में ट्रांसफर है. बस सही प्रक्रिया अपनाकर आप अपना पैसा और ब्याज दोनों वापस पा सकते हैं.

अपना पैसा वापस लें, बेफिक्र रहें