अमेरिका को बड़ा झटका, Moody’s ने घटाई क्रेडिट रेटिंग; 1919 के बाद पहली बार Aaa रेटिंग में गिरावट

Moody’s Rating USA: Moody’s ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 106 साल बाद “Aaa” से घटाकर “Aa1” कर दिया है. यह फैसला अमेरिका के बढ़ते कर्ज और फिस्कल घाटे को देखते हुए लिया गया है. अमेरिका का कुल कर्ज अब लगभग 36 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, और सरकार इस बढ़ते घाटे और उस पर लगने वाले ब्याज खर्च को नियंत्रण में लाने में विफल रही है. Moody’s ने पहले अमेरिका की रेटिंग आउटलुक को “नेगेटिव” रखा था, लेकिन अब उसे बदलकर “स्टेबल” कर दिया है, जिसका मतलब है कि फिलहाल रेटिंग में और गिरावट की आशंका नहीं है, लेकिन सुधार की भी कोई बड़ी संभावना नहीं दिख रही. इस रेटिंग कटौती का असर अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स पर भी पड़ा है, उनकी यील्ड में तेजी देखी गई है क्योंकि निवेशक अब इसे पहले जितना सुरक्षित नहीं मान रहे. Moody’s का यह कदम अमेरिका की आर्थिक नीति और फिस्कल डिसिप्लिन पर गंभीर सवाल उठाता है. पूरी डिटेल देखें इस वीडिया में…