म्‍युचुअल फंड समाचार

मार्केट गिरा और आपने SIP रोकी? कहीं तोड़ ना दे करोड़पति बनने का सपना!

SIP निवेश तब ही सफल होता है जब इसे बिना रोके लगातार जारी रखा जाए और मार्केट गिरावट में घबराकर पैसा न निकाला जाए. यह कोई जादुई तरीका नहीं, बल्कि अनुशासन और पेशेंस पर आधारित रणनीति है. गलत टाइमिंग और जल्दी बंद करने से नुकसान होता है, जबकि कंसिस्टेंसी long-term फायदा देती है.

इन 5 म्यूचुअल फंड ने 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा!

हम आपको 2025 के टॉप-5 म्युचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इनमें Parag Parikh Flexi Cap, HDFC Flexi Cap, HDFC Mid Cap, ICICI Prudential Balanced Advantage और ICICI Prudential Equity & Debt फंड शामिल हैं. 3 साल की अवधि में इन फंड्स का CAGR और भी शानदार रहा है. ये फंड कंपाउंडिंग और डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो के माध्यम से बड़ा एसेट बनाने की क्षमता रखते हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो इन फंड्स के रिटर्न पर आपको जरूर गौर करना चाहिए.

इस लॉर्ज कैप फंड ने ₹10 लाख को बनाया ₹1.15 करोड़, लगे बस इतने साल

ICICI Prudential Large Cap Fund ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड में मई 2008 में किया गया 10 लाख रुपये का लम्पसम निवेश आज 1.15 करोड़ रुपये बन गया होता. यानी इसने हर साल लगभग 15% CAGR रिटर्न दिया है. यह फंड साबित करता है कि सही म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेश पैसे को कई गुना कर सकता है.

JioBlackRock ला रही 3 नए म्‍यूचुअल फंड, SEBI को दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर, शॉर्ट टर्म निवेश से लेकर ये चीजें होंगी खास

jioblackrock जल्‍द ही बाजार में अपने 3 नए म्‍यूचुअल फंड उतारने वाला है. इसके लिए कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल कर दिए है. ये अलग-अलग जोखिम और निवेशकों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. तो क्‍या है इसकी खासियत आइए जानते हैं.

Navi ने लॉन्च किया भारत का पहला Nifty MidSmallcap 400 Index Fund, इस दिन तक खुला रहेगा NFO, सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू

नवी एएमसी ने भारत का पहला Nifty MidSmallcap 400 Index Fund लॉन्च किया है जो निफ्टी मिडकैप 150 और स्मॉलकैप 250 को मिलाकर बने 400-स्टॉक इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इसका NFO 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुला है. इसमें मात्र 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.

HDFC vs Motilal Oswal vs Nifty India Defence Index Fund: किस डिफेंस फंड ने 1 साल में दिया सबसे बढ़िया रिटर्न?

भारत के डिफेंस सेक्टर की तेजी में Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund ने पिछले एक साल में HDFC Defence Fund को पीछे छोड़ दिया है. इंडेक्स फंड ने 37% से अधिक सालाना रिटर्न दिया है जबकि HDFC Defence Fund का रिटर्न 23% के आसपास रहा. इंडेक्स फंड ने पूरे सेक्टर की रैली को कैप्चर किया, वहीं HDFC का कॉम्पैक्ट पोर्टफोलियो धीमा रहा.

DSP म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए 4 नए इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट, इन इंडेक्स में रहेगा एक्सपोजर, जानें कब तक खुला रहेगा NFO

DSP म्यूचुअल फंड ने चार नए पैसिव स्कीम लॉन्च की हैं. इनमें DSP Nifty Midcap 150 Index Fund/ETF और DSP Nifty Smallcap 250 Index Fund/ETF शामिल हैं. ये किफायती और नियम-आधारित निवेश विकल्प मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में विविध, दीर्घकालिक रिटर्न का अवसर देते हैं. इनके NFO 24 नवंबर से 08 दिसंबर 2025 तक खुले रहेंगे.

SIP vs Lump Sum: मिल गया 20 साल में 1 करोड़ बनाने का स्मार्ट तरीका? यहां देखें पूरा कैलकुलेशन

SIP यानी हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करना. जैसे 10000 रुपये हर महीने या उससे भी कम 1000 रुपये. इसमें आपको बड़ी रकम एक बार में नहीं डालनी पड़ती. वहीं लंपसम में आप एक बार में बड़ी रकम निवेश करते हैं. जैसे 10 लाख रुपये एक साथ. अगर बाजार बढ़त पर है तो लंपसम जल्दी पैसा बढ़ा सकता है.

ब्याज दर से लेकर डिफॉल्ट तक… डेट फंड में इन 3 जगहों पर होता है सबसे ज्यादा रिस्क, एक्सपर्ट से समझें हर पहलू

डेट फंड में निवेश को अक्सर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इसमें ब्याज दर जोखिम, क्रेडिट जोखिम और कॉन्सन्ट्रेशन जोखिम जैसे बड़े खतरे छिपे होते हैं. सही फंड चुनने, पोर्टफोलियो की निगरानी, रेटिंग देखने और ऊंचे रिटर्न के पीछे न भागने जैसी सावधानियां निवेशक को बड़े नुकसान से बचा सकती हैं.

इन 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 9 महीनों में दिया 20% से अधिक रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा, देखें लिस्ट

पिछले 9 महीनों में 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 20% से ज्यादा रिटर्न दिया है. टॉप पर मिडकैप फंड्स रहे—Mirae Asset Midcap और Invesco India Midcap ने 24% से अधिक रिटर्न दिए. कुल 281 फंड्स में बाकी फंड्स का रिटर्न 2% से 19.9% के बीच रहा. आइये टॉप 15 फंड की पूरी लिस्ट देखते हैं.