देशभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। ठग नए-नए तकनीकी तरीके अपना रहे हैं। इसी पर जागरूक करने के लिए मनी9 लाइव एक वेबिनार आयोजित कर रहा है, जहां साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन और PhonePe के ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड अनुज भंसाली बताएंगे कि फ्रॉड कैसे होता है, इससे कैसे बचें और शिकार होने पर क्या करें। दर्शक रजिस्ट्रेशन कर अपने सवाल लाइव पूछ सकते हैं।
देशभर में साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं आम हो गई हैं, जिसके कारण लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. रोज़ाना हमें साइबर धोखाधड़ी, डिजिटल गिरफ्तारी और खून पसीने से कमाई गई रकम गंवाने वाली ख़बरे सुनने को मिलती हैं. समय के साथ, फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ठगने के नये-नये तरीके इज़ाद कर लिये हैं. जिसमें टेक्नॉलोजी भी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इससे निबटने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.
मनी9 लाइव आपके लिए एक ऐसा वेबिनार लेकर आया है जो आपको इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए तरीके बताएगा. यहां एक्सपर्ट्स आपको बताएंगे कि आखिर ये डिजिटल फ्रॉड होता कैसे है और आप इससे कैसे बच सकते हैं. अगर आप इसका शिकार हैं तो आपके लिए अब क्या उपाय है. कहां आप शिकायत कर सकते हैं.
इस कार्यक्रम में हमारे विशेष अतिथि हैं, प्रख्यात साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन और PhonePe के ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड अनुज भंसाली. आप इस विशेष वेबिनार में शामिल होकर अपने सवालों को लाइव पूछ सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक साधारण रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है.