Gmail से हो रहा फर्जीवाड़ा, सरकार ने जारी की चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, इन आसान टिप्स अपनाकर रहें सेफ

आजकल जी-मेल अकाउंट हैक होने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इस साइबर फ्रॉड में हैकर आपके ईमेल पर कब्जा करके निजी डेटा चुराते हैं या पैसे ठगते हैं. यह फिशिंग ईमेल, झूठे फोन कॉल या कमजोर पासवर्ड से होता है. लेकिन कुछ आसान सावधानियां बरतकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

Gmail cyber fraud Image Credit: Canva/ Money9

Gmail cyber fraud: आजकल अक्सर लोगों के जी-मेल अकाउंट हैक होने या उनसे पैसे ठगे जाने की खबरें सुनने को मिलती हैं. इसे ही जी-मेल साइबर फ्रॉड कहा जाता है. यह एक तरह की ऑनलाइन ठगी है जिसमें हैकर आपके ईमेल अकाउंट पर कब्जा कर लेते हैं और आपका निजी डेटा चुरा लेते हैं या आपको पैसे ठगते हैं.

यह होता कैसे है?

हैकर आपका पासवर्ड पाने के लिए कई तरकीबें अपनाते हैं. इसके मुख्य तरीके ये हैं-

  • फिशिंग ईमेल – आपको एक नकली ईमेल आता है जो देखने में बिल्कुल असली लगता है, जैसे कि कोई बैंक या खुद जी-मेल की तरफ से. उस ईमेल में एक लिंक दी होती है और उसे क्लिक करके अपनी जानकारी भरने के लिए कहा जाता है. जैसे ही आप अपना पासवर्ड डालते हैं, वह हैकर के पास पहुंच जाता है.
  • झूठी फोन कॉल – कोई व्यक्ति आपको फोन करके खुद को Google कंपनी का कर्मचारी बताता है और आपसे आपका पासवर्ड या OTP (वन टाइम पासवर्ड) मांगता है.
  • आसान पासवर्ड – अगर आपका पासवर्ड बहुत आसान है, जैसे आपका नाम या “123456”, तो हैकर उसे आसानी से guess कर सकते हैं.

इससे कैसे बचा जाए?

कुछ आसान उपाय अपनाकर आप खुद को इस ठगी से बचा सकते हैं:

  • OTP किसी को ना बताएं – याद रखें, Google या आपका बैंक कभी भी आपसे फोन पर आपका पासवर्ड या OTP नहीं मांगेगा. OTP हमेशा गुप्त रखें और किसी के साथ शेयर ना करें.
  • शक वाले ईमेल ना खोलें – अगर कोई ईमेल अजीब लगे, उसमें जल्दबाजी दिखाई दे, या उसमें गलतियां हों, तो उस पर क्लिक ना करें. बिना सोचे-समझे किसी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
  • टू स्टैप वेरिफिकेशन जरूर लगाएं – इसे “2-Step Verification” कहते हैं. इसे अपने अकाउंट में चालू कर दें. ऐसा करने से जब भी कोई नए device से आपके अकाउंट में लॉगिन करेगा, तो आपके फोन पर एक OTP आएगा. बिना इस OTP के कोई भी आपके अकाउंट में घुस नहीं सकता, भले ही उसे आपका पासवर्ड मालूम हो.
  • मुश्किल पासवर्ड बनाएं – अपना पासवर्ड ऐसा बनाएं जिसमें छोटे-बड़े अक्षर, नंबर और ख़ास निशान शामिल हों. हर website के लिए अलग पासवर्ड इस्तेमाल करने की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें: कांपेंगे दुश्मन…114 ‘मेड इन इंडिया’ राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव, भारत में होगा इनका निर्माण