बिज़नेस समाचार

US Fed Meeting 2026: ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं, पॉवेल की अगुवाई वाली FOMC ने रेट को 3.50%-3.75% पर बरकरार रखा

US Fed Meeting 2026: फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ब्याज दरों की घोषणा करने से पहले महंगाई के रुझान और लेबर मार्केट की स्थितियों जैसे कई आर्थिक संकेतकों पर विचार करती है. पॉलिसी स्टेटमेंट में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि महंगाई अभी भी थोड़ी ज्यादा है.

RBI Dividend: क्या रिजर्व बैंक के बोनांजा से बचेगा सरकारी खजाने का गणित?

खासतौर पर ऐसे समय में, जब सरकारी खर्च ज्यादा और टैक्स कलेक्शन पर दबाव होता है, तब RBI का यह बोनांजा बजट के गणित को आसान बना देता है. इस रकम का इस्तेमाल सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल स्कीम्स और कर्ज बोझ कम करने में कर सकती है.

Vi का घाटा घटा, AGR पर राहत के बाद क्या है कंपनी का बड़ा प्लान?

कंपनी अब फोकस 4G नेटवर्क को मजबूत करने और चुनिंदा सर्किल में 5G की तैयारी पर कर रही है. इसके अलावा कैश फ्लो सुधारने के लिए ऑपरेशनल खर्च घटाने और नए निवेशकों से फंड जुटाने की रणनीति पर भी काम चल रहा है.

Gold-Silver में सही निवेश अनुपात क्या होना चाहिए?

जब Equity Mutual Fund में गिरावट आती है, तब Gold-Silver अक्सर पोर्टफोलियो को सपोर्ट देते हैं और नुकसान को कम करने में मदद करते हैं. Mutual Fund पोर्टफोलियो बनाते समय अलग-अलग AMC यानी फंड हाउस में निवेश करने से भी रिस्क कम होता है.

2027 तक सोना 2.83 लाख और 7.20 लाख तक जा सकती है चांदी, कनाडा के बैंक ने की भविष्यवाणी

कनाडा के बैंक BMO Capital Markets के बुलिश अनुमान के मुताबिक, 2027 तक सोना $8,650 प्रति औंस (करीब ₹7.9 लाख) तक जा सकता है जो 10 ग्राम के हिसाब से लगभग ₹2.8 लाख बैठता है. वहीं, चांदी $220 प्रति औंस (करीब ₹20,000) और 1 किलोग्राम के हिसाब से करीब ₹7.2 लाख तक पहुंच सकती है.

जापान के बॉन्ड्स की बिकवाली में भारत के लिए क्या छिपा है संदेश? बजट में टैक्स छूट के अलावा किस मोर्चे पर होना चाहिए फोकस

पिछले 12 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इनकम और कंजम्पशन दोनों पर टैक्स में छूट दी है. फिर भी, इस स्टिमुलस से नॉमिनल GDP को मजबूत करने में ज्यादा मदद नहीं मिली है. घरेलू बॉन्ड मार्केट में तनाव है, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिक्विडिटी प्रावधानों से यील्ड कंट्रोल में है.

अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए अजित पवार, विमान हादसे में हुआ निधन

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया. बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे में सभी सवारों की मौत हो गई. लंबे राजनीतिक करियर और संपन्न छवि के बाद अजित पवार अपने पीछे क्या विरासत और कितनी दौलत छोड़ गए, यही सबसे बड़ा सवाल है.

वोडा-आइडिया ने 45000 करोड़ खर्च करने का बनाया प्लान, 5G कवरेज का होगा विस्तार; ग्राहकों को जोड़ने का बनाया लक्ष्य

कैपेक्स प्लान को सपोर्ट करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर 25,000 करोड़ रुपये की बैंक फंडिंग और 10,000 करोड़ रुपये की नॉन-फंडेड सुविधाओं से जुटाने की सोच रहा है. कंपनी अगले तीन साल में डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में तीन गुना बढ़ोतरी और लगातार सब्सक्राइबर जोड़ने का लक्ष्य बना रही है.

भारी दबाव में एयरपोर्ट सिस्टम, कहीं बढ़ते हादसों की वजह ये तो नहीं; संसदीय रिपोर्ट में छिपी है सारी असलियत

Ajit Pawar Plane Crash: जनता दल यूनाइडेट के सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई थी कि एविएशन का विस्तार निगरानी क्षमता से अधिक तेजी से हो रहा है और नॉन-शेड्यूल सेक्टर के कुछ हिस्सों को कड़ी जांच की जरूरत है.

दिसंबर में IIP ग्रोथ दो साल के हाई लेवल 7.8% पर पहुंची, माइनिंग और बिजली उत्पादन में इजाफा

दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट में 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि माइनिंग में 6.8 फीसदी और बिजली उत्पादन में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. प्रैल-दिसंबर 2025-26 के दौरान इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो साल की शुरुआत में बीच-बीच में उतार-चढ़ाव के बावजूद लगातार विस्तार को दिखाता है.