शेयर मार्केट न्यूज
Closing Bell: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 198 अंक ऊपर, निफ्टी ने फिर हासिल किया 25400 का स्तर
Closing Bell: हेडलाइन इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गुरुवार 29 जनवरी को लगातार तीसरे सेशन में बढ़त जारी रही, जब इकोनॉमिक सर्वे 2026 में यह अनुमान लगाया गया कि जियोपॉलिटिकल चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहेगी.
चांदी की तेजी ने बढ़ाई इन 2 स्टॉक्स की चमक, बने नोट छापने की मशीन, 3 महीने में 50% तक उछले
चांदी की रिकॉर्ड तेजी का सीधा फायदा मेटल सेक्टर के शेयरों को मिल रहा है, जिससे चुनिंदा स्टॅक्स में तेजी देखने को मिल रही है. इससे इन स्टॉक्स में बेहतर ग्रोथ की संभावनाएं दिख रही है. ये निवेशकों के लिए नोट छापने की मशीन बनते दिख रहे हैं.
कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, LIC-Coal India भी लिस्ट में शामिल
शेयर बाजार की मौजूदा उठापटक के बीच कुछ कंपनियां अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं. भारी कैश रिजर्व, बेहद कम कर्ज और मजबूत फंडामेंटल्स इन कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत हैं. इस रिपोर्ट में TCS, LIC और कोल इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों की स्थिति पर नजर डालते हैं.
Vishal Mega Mart में आएगी 42% की रैली, ICICI Securities ने कहा- ‘खरीदो’; जानें क्यों चढ़ेगा स्टॉक
29 जनवरी को बाजार में Vishal Mega Mart का शेयर हल्की तेजी के साथ करीब 120 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में हल्की कमजोरी देखने को मिली है, जबकि पिछले तीन महीनों में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि एक साल के आधार पर शेयर करीब 18 प्रतिशत की बढ़त दिखा चुका है.
50 रुपये से सस्ते इस शेयर में तूफानी तेजी, 10% उछाल के साथ लगा अपर सर्किट, 3 दिन में 29% चढ़ा
50 रुपये से सस्ते MIC Electronics के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसमें आज 10% का उछाल देखने को मिला. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा और 3 दिन में करीब 29% की उछाल दर्ज हुई. जानकारों के मुताबिक बड़े ऑर्डरों और नतीजों के चलते शेयरों में तेजी देखने को मिली.
India-EU FTA से इन 3 स्टॉक्स को मिलेगा बूस्ट, 12% से 0% हुई टैरिफ; 5 साल में 500% तक का रिटर्न, रखें नजर
भारत-EU FTA साइन होने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. हाई वैल्यू EU मार्केट में अब जीरो टैरिफ से मार्जिन बढ़ेगा. खास तौर पर टेक्सटाइल और सीफूड सेक्टर की कंपनियां सीधे लाभ में रहेंगी. Gokaldas Exports, KPR Mill और Apex Frozen Foods जैसी कंपनियों को EU में ज्यादा ऑर्डर, बेहतर प्राइसिंग और रेवेन्यू ग्रोथ का मौका मिलेगा.
इन 6 कारणों से बाजार में तबाही! सेंसेक्स 600 अंक टूटा निफ्टी 25200 के नीचे, निवेशकों के डूबे ₹2 लाख करोड़
बाजार में भारी बिकवाली से BSE का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार को 459 लाख करोड़ रुपये से ऊपर था, जो गुरुवार को घटकर 457 लाख करोड़ रुपये के आसपास रह गया. यानी एक ही दिन में निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूब गए.
ना के बराबर कर्ज, 45% तक ROCE, ये 2 केमिकल स्टॉक्स बन सकते हैं खरा सोना, अभी 47% तक डिस्काउंट पर कर रहें ट्रेड
शेयर बाजार में कई कंपनियां ऐसी हैं जिन पर कम कर्ज है और उनका ROCE मजबूत है. दो केमिकल स्टॉक्स में ऐसे ही कुछ देखने को मिल रहा है. अभी इनके शेयर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, लेकिन जानकारों के मुताबिक इनकी मजबूत बैलेंसशीट के चलते इनमें कमाई का दम नजर आ रहा है. ऐसे में इन पर नजर बनाए रखें.
बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में रैली; डॉलर के मुकाबले रुपया 92 पार
निफ्टी पर एलएंडटी, हिंडाल्को, ओएनजीसी, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं मारुति सुजुकी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली. इसके अलावा, गुरुवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला. रुपया 91.99 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 92 के स्तर को भी पार कर गया.
173% तक उछला इन 3 शेयरों का EPS, लिस्ट में ज्वेलरी से लेकर फार्मा तक की कंपनियां, रडार पर रखें स्टॉक्स
लगातार EPS ग्रोथ यह संकेत देती है कि कंपनी लंबे समय में वैल्यू बना रही है, जिससे शेयर की कीमत में भी तेजी आ सकती है. आइए आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे मे बताते हैं, जिन्होंने बीते कुछ समय में जबरदस्त EPS ग्रोथ दिखाई है और निवेशकों की वॉचलिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं.