RBI Dividend: क्या रिजर्व बैंक के बोनांजा से बचेगा सरकारी खजाने का गणित?
RBI डिविडेंड को सरकार के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जाता है. जब रिजर्व बैंक सरकार को बड़ा डिविडेंड ट्रांसफर करता है, तो इससे फिस्कल डेफिसिट को संभालने में मदद मिलती है. खासतौर पर ऐसे समय में, जब सरकारी खर्च ज्यादा और टैक्स कलेक्शन पर दबाव होता है, तब RBI का यह बोनांजा बजट के गणित को आसान बना देता है. इस रकम का इस्तेमाल सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल स्कीम्स और कर्ज बोझ कम करने में कर सकती है. हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि RBI डिविडेंड स्थायी आय का स्रोत नहीं है और सरकार को लंबी अवधि में टैक्स रिफॉर्म और ग्रोथ पर फोकस करना होगा.
