अंतर्राष्ट्रीय समाचार
अमेरिका में नया वीजा नियम, अब इन बीमारियों पर नहीं मिलेगा ग्रीन कार्ड; ट्रंप ने “पब्लिक चार्ज” नियमों में किया बदलाव
अमेरिका ने नई इमिग्रेशन गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत डायबिटीज, हार्ट डिजीज, कैंसर, मोटापा और अन्य पुरानी बीमारियों वाले विदेशी नागरिकों को वीजा या ग्रीन कार्ड से वंचित किया जा सकता है. ट्रंप प्रशासन की यह नीति “पब्लिक चार्ज” नियम को और सख्त बनाती है, जिससे उन लोगों की एंट्री मुश्किल हो जाएगी जिनकी बीमारी से भविष्य में सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ सकता है.
2026 में भारत आने की तैयारी में ट्रंप, ट्रेड डील वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात, मोदी को बताया दोस्त
भारत और अमेरिका के रिश्ते इस समय कई चुनौतियों और अवसरों के बीच हैं. अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर टैरिफ लगाया है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना करीबी मित्र मानते हैं और अगले वर्ष भारत आने की योजना बना रहे हैं. दोनों देश व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
टैरिफ पर ट्रंप को US सुप्रीम कोर्ट से झटका! राष्ट्रपति की ‘अनलिमिटेड इकोनॉमिक पॉवर’ पर जजों ने उठाए सवाल
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप के टैरिफ को लेकर सुनवाई जारी है. बुधवार को जजों ने ट्रंप प्रशासन से पूछा कि क्या राष्ट्रपति कांग्रेस की मंजूरी बिना वैश्विक टैरिफ लगा सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट में IEEPA कानून के तहत ‘आपातकालीन शक्तियों’ पर उठे संवैधानिक सवाल आने वाले दिनों में ट्रंप टैरिफ नीति पर गहरा असर डाल सकते हैं.
चीन ने खत्म की गोल्ड टैक्स छूट! ज्वेलर्स और ग्राहकों पर डबल मार, क्या बढ़ेगा गोल्ड क्राइसिस?
चीन ने अचानक सोने की बिक्री पर दी जाने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी है. इस फैसले ने न सिर्फ ज्वेलर्स को झटका दिया है, बल्कि ग्राहकों की जेब पर भी सीधा असर डाला है.
चाबहार पोर्ट पर अमेरिका ने मानी भारत की बात, 2026 तक मिली छूट, ट्रेड करना होगा आसान
चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से भारत को एक बड़ी राहत मिली है. इस कदम से भारत की अफगानिस्तान और मध्य एशिया (Central Asia) तक पहुंचने की रीजनल कनेक्टिविटी योजना को नया बल मिलेगा. अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट की अवधि 28 अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी, लेकिन भारत ने गहन राजनयिक वार्ताओं के बाद इसे बढ़ाने में सफलता हासिल की.
ट्रंप बोले जिनपिंग के साथ डील डन, अमेरिका घटाएगा टैरिफ, चीन सोयाबीन और रेयर अर्थ पर हुआ नरम
अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ समय से चल रही ट्रेड वार अब खत्म होने के कगार पर है. दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच हुई मुलाकात में आपसी सहमति बनी. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों में डील पर बात फाइनल हो गई है. यूएस चीन पर लगे टैरिफ को घटाएगा. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
US Fed ने फिर घटाई ब्याज दरें, दिसंबर में खत्म होगा बैलेंस शीट रन-ऑफ, क्या अब सस्ता होगा ग्लोबल लोन?
अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेड ने इस साल दूसरी बार ब्याज दर घटाने का ऐलान किया है. फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने रेट कट का ऐलान करते हुए कहा कि बैलेंस शीट रन-ऑफ दिसंबर में खत्म होगा. जानें जेरोम पॉवेल के बयान का पूरी दुनिया के बाजारों पर क्या असर पड़ेगा?
ट्रंप टैरिफ पर सीनेट का पलटवार, 5 सांसदों ने की बगावत, ब्राज़ील पर लगाए टैक्स हटाने का बिल पास
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ब्राजील पर जुलाई में लगाए गए टैरिफ के खिलाफ अमेरिकी सीनेट ने बगावत कर दी है. मंगलवार को हुई वोटिंग में 52-48 के अंतर से टैरिफ को खत्म करने का बिल पास हुआ, जिसमें पांच रिपब्लिकन सीनेटरों ने पार्टी लाइन तोड़कर डेमोक्रेट्स का साथ दिया.
ट्रंप ने जापान की पीएम साने ताकाइची के साथ ट्रेड और रेयर अर्थ एग्रीमेंट पर किए साइन, कहा- हम आपके साथ हैं
US-Japan Trade: यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति की एशिया यात्रा के दौरान टोक्यो में हुआ. ताकाइची और ट्रंप के बीच एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की भी उम्मीद थी. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी पहली आमने-सामने की मुलाकात में, ताकाइची ने उन्हें एक नए स्वर्ण युग का साझेदार बताया.
टैरिफ वॉर की आशंका हुई दूर, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में तनाव कम; ट्रम्प-जिनपिंग के मुलाकात की जमीन तैयार
अमेरिका और चीन के बीच महीनों से जारी टैरिफ वॉर की आशंका अब घटती दिख रही है. कुआलालंपुर में हुई दो दिवसीय उच्चस्तरीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने Rare Earth Export नियंत्रण और 100 फीसदी टैरिफ रोकने पर सहमति जताई है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि यह समझौता ट्रम्प-शी मुलाकात के लिए ठोस आधार तैयार करेगा.
More Videos