US Federal Debt रिकॉर्ड स्तर पर! ट्रंप की नीतियों ने अमेरिकी परिवारों पर बढ़ाया कर्ज का बोझ

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump के तमाम प्रयासों के बावजूद देश का कर्ज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. United States की फेडरल सरकार पर कुल कर्ज 38.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. सिर्फ पिछले एक साल में ही इस कर्ज में 2.3 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इसका मतलब है कि अमेरिका का कर्ज रोजाना करीब 6.3 अरब डॉलर की रफ्तार से बढ़ रहा है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि इस समय अमेरिका के हर एक परिवार पर औसतन 285,733 डॉलर का कर्ज आ चुका है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो अगस्त तक देश का कुल कर्ज 40 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को भी पार कर सकता है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 के बाद से अब तक अमेरिका के कर्ज में 15.3 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है. यानी औसतन हर साल 2.6 ट्रिलियन डॉलर कर्ज बढ़ा है, जिसका सीधा बोझ आम अमेरिकी परिवारों पर पड़ रहा है.