Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग

प्रथम मित्तल एक युवा और प्रेरणादायक उद्यमी हैं, जिन्होंने शिक्षा और स्टार्टअप की दुनिया में नई क्रांति ला दी है. वे मास्टर्स यूनियन और टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस के संस्थापक हैं. अब वे शार्क टैंक इंडिया के सीजन 5 में नए जज के रूप में जुड़ गए हैं. प्रथम का फोकस हमेशा युवा और छात्र उद्यमियों पर रहा है, जो कम उम्र में अपना बिजनेस शुरू करते हैं.

Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग
प्रथम मित्तल ने अपनी स्कूलिंग द दून स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशंस पढ़ा. वे यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से भी जुड़े रहे. अच्छी शिक्षा ने उन्हें बिजनेस और उद्यमिता की मजबूत नींव दी. वे बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े परिवार से आते हैं, जिसने उन्हें नई सोच अपनाने की प्रेरणा दी.
1 / 5
Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग
प्रथम ने मास्टर्स यूनियन की स्थापना की, जहां उद्यमिता को कोर्स का मुख्य हिस्सा बनाया गया. पिछले एक साल में ही 35 से ज्यादा छात्रों ने अपना स्टार्टअप शुरू किया. मास्टर्स यूनियन इन्वेस्टमेंट फंड से छात्रों को 1.36 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली. इन स्टार्टअप्स ने 4.32 करोड़ रुपये की सालाना कमाई का अनुमान लगाया. छात्रों को 4500 घंटे से ज्यादा पर्सनल मेंटरशिप भी मिली. कई छात्र स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया के फाइनल राउंड तक पहुंचे.
2 / 5
Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग
प्रथम ने टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस शुरू किया, जो एक चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है. यहां बिजनेस बनाना पढ़ाई का जरूरी हिस्सा है. छात्र सात देशों में कंपनी बनाते और चलाते हैं. कॉलेज में 50 से ज्यादा देशों के 200 छात्र हैं. हाल ही में टेट्र को 18 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली, जो बड़े निवेशकों से आई. इससे प्रथम का वैश्विक सपना मजबूत हुआ.
3 / 5
Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग
प्रथम के दोनों संस्थानों में छात्र सिर्फ आइडिया नहीं बनाते, बल्कि असली बिजनेस चलाते हैं. उन्हें मेंटरशिप, फंडिंग और सपोर्ट मिलता है. इससे छात्र कॉलेज में ही कमाई शुरू कर देते हैं और बिजनेस बढ़ाते हैं. प्रथम मानते हैं कि उद्यमिता करियर का अच्छा रास्ता है. उनके प्रयासों से युवा अब कम उम्र में बड़ा सोचते हैं.
4 / 5
Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में जज बनकर प्रथम युवा उद्यमियों को और प्रोत्साहित करेंगे. वे कहते हैं कि शार्क टैंक युवाओं के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहां आइडिया को फंडिंग और मेंटरशिप मिलती है. प्रथम की मौजूदगी से शो में छात्र और नए उद्यमियों पर ज्यादा फोकस होगा. उनकी सफलता की कहानी भारत के युवाओं को प्रेरित कर रही है.
5 / 5