Vodafone Idea कौन-सी बड़ी राहत मिली, शेयर Hold करें या Exit?

वोडाफोन आइडिया के शेयर 9 जनवरी को 8% तक चढ़ गए, क्योंकि टेलीकॉम कंपनी को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस से AGR मामले में राहत मिली. DoT ने वोडाफोन आइडिया को मार्च 2026-31 से सालाना 124 करोड़ रुपये का पेमेंट करने का निर्देश दिया है. टेलीकॉम कंपनी ने अपने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया के लिए एक रीपेमेंट शेड्यूल बनाया है, जिसमें अगले छह सालों के लिए सालाना पेमेंट को 124 करोड़ रुपये पर सीमित किया गया है, जिससे हेडलाइन देनदारियों को कम किए बिना शॉर्ट-टर्म कैश फ्लो का दबाव कम होगा.

31 दिसंबर को भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनी के बकाए पर आंशिक रोक को मंजूरी दी, जिससे 87,695 करोड़ रुपये का पेमेंट फ्रीज हो गया और रीपेमेंट 2030 के दशक तक के लिए टाल दिया गया. उस समय, वोडाफोन आइडिया ने कहा था कि उसे इस कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

टेलीकॉम ऑपरेटर, जिसमें भारत सरकार की 49% हिस्सेदारी है, ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शुरुआती छह सालों के बाद, मार्च 2035 तक अगले चार सालों के लिए सालाना पेमेंट 100 करोड़ रुपये तक सीमित रहेगा, और बाकी बची रकम अगले छह सालों में बराबर सालाना किस्तों में चुकाई जाएगी.