अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट

अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की नजर उन कंपनियों पर रहेगी, जिनके शेयर बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के चलते एक्स बोनस और एक्स स्प्लिट होने जा रहे हैं. ऐसे कॉरपोरेट एक्शन को आमतौर पर कंपनी की वित्तीय मजबूती, भविष्य की ग्रोथ संभावनाओं और शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने से जोड़कर देखा जाता है.

स्टॉक स्प्लिट Image Credit: tv9 bharatvarsh

Corporate action stocks: भारतीय शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर कुछ खास कंपनियों पर टिकी रहने वाली है. चार प्रमुख कंपनियों के शेयर बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के चलते एक्स-स्प्लिट और एक्स-बोनस होने जा रहे हैं. बोनस और स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन को आमतौर पर कंपनी की वित्तीय मजबूती, बेहतर भविष्य की संभावनाओं और शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने से जोड़कर देखा जाता है. इसी वजह से ऐसे ऐलान के बाद इन शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है. आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जिनमें अगले सप्ताह कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलने वाला है.

बोनस और स्टॉक स्प्लिट क्या होता है

बोनस शेयर वह अतिरिक्त शेयर होता है, जो कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के देती है. यह आमतौर पर कंपनी के रिजर्व से जारी किया जाता है. वहीं स्टॉक स्प्लिट में शेयर की फेस वैल्यू को छोटे हिस्सों में बांट दिया जाता है, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता. इसका उद्देश्य शेयर को छोटे निवेशकों के लिए ज्यादा किफायती बनाना और ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ाना होता है.

Authum Investment & Infrastructure Limited

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 4:1 के अनुपात में बोनस इश्यू का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि कंपनी प्रत्येक मौजूदा शेयर पर चार अतिरिक्त शेयर देगी. इस बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट 13 जनवरी 2026 तय की गई है. निवेश और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अवसरों पर फोकस करने वाली यह कंपनी लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन की रणनीति पर काम करती है. बोनस इश्यू को कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और भविष्य के प्रति भरोसे का संकेत माना जा रहा है.

Best Agrolife Limited

बेस्ट एग्रो लाइफ लिमिटेड ने निवेशकों को दोहरी सौगात दी है. कंपनी ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और 1:2 के अनुपात में बोनस इश्यू का ऐलान किया है. दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 रखी गई है. एग्रोकेमिकल सेक्टर में सक्रिय यह कंपनी किसानों के लिए क्रॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. स्प्लिट और बोनस के बाद शेयर की कीमत कम होगी, जिससे रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है.

Ajmera Realty & Infra India Limited

अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड ने 2:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी 2026 तय की गई है. रियल एस्टेट सेक्टर की यह कंपनी आवासीय और कमर्शियल परियोजनाओं पर काम करती है. स्टॉक स्प्लिट से शेयर ज्यादा सुलभ होगा और ट्रेडिंग गतिविधि में तेजी आने की संभावना है.

Kotak Mahindra Bank Limited

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने भी 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 14 जनवरी 2026 है. देश के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंकों में शामिल यह बैंक इस कदम के जरिए अपने शेयर को ज्यादा निवेशक-अनुकूल बनाना चाहता है.

यह भी पढ़ें: खुलने से पहले आग बना इस IPO का GMP, लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹70000 की कमाई; जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.