अमेरिका का खेल खत्म! EU की डील से मोदी ने पलट दी बाजी, जानें- क्या है खास
भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी टैरिफ की वजह से ग्लोबल ट्रेड ऑर्डर में उथल-पुथल मची हुई है और उम्मीद है कि यह भारत और EU दोनों को एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद करेगा. भारत, जिसे अमेरिका को अपने एक्सपोर्ट पर 50% टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए EU के साथ FTA से $75 बिलियन के नए एक्सपोर्ट का रास्ता खुल सकता है, जिसमें टेक्सटाइल, लेदर, समुद्री उत्पाद, रत्न और आभूषण जैसे लेबर-इंटेंसिव सेक्टर में प्रेफरेंशियल एक्सेस से $33 बिलियन का एक्सपोर्ट शामिल है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि FTA से अवसरों के बड़े दरवाजे खुलते हैं. उन्होंने कहा, “अभी, EU को भारत का कुल सामान एक्सपोर्ट उसके कुल एक्सपोर्ट शेयर का लगभग 1.5% है और सर्विस एक्सपोर्ट 2.5% है. FTA से इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है.’
