Electricity Price hike: महंगी बिजली की हो रही तैयारी, जेब पर पड़ेगी मार!
भारत में बिजली की कीमतों को लेकर एक बार फिर बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है, जिसका सीधा असर आम कंज्यूमर्स की जेब पर पड़ सकता है. पावर सेक्टर से जुड़े संकेत बता रहे हैं कि बढ़ती उत्पादन लागत, कोयले और गैस के दाम, साथ ही ट्रांसमिशन खर्च में इजाफा इसकी बड़ी वजह है. कई राज्यों में बिजली वितरण कंपनियां पहले से ही घाटे का हवाला देकर टैरिफ बढ़ाने की मांग कर रही हैं.
अगर बिजली दरें बढ़ती हैं, तो घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ छोटे कारोबार और उद्योगों की लागत भी बढ़ेगी. इसका असर महंगाई पर भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की लागत अंततः उपभोक्ता तक पहुंचती है.
सरकार और रेगुलेटरी अथॉरिटी पर दबाव होगा कि वे उपभोक्ताओं और डिस्कॉम्स के बीच संतुलन बनाएं. आने वाले महीनों में यह साफ हो जाएगा कि बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी कितनी होती है और इसका असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर कितना भारी पड़ता है.




