LIC Demerger | क्या LIC को बांटने का प्रपोजल मानेगी सरकार? ये कदम फायदेमंद या नुकसानदेह?

आर्थिक सुधारों में अक्सर एक जैसी सोच दिखाई देती है. जब कोई संस्था बहुत बड़ी, जटिल और संभालने में कठिन हो जाती है, तो उसे तोड़ने या अलग-अलग हिस्सों में बांटने का सुझाव दिया जाता है. एलआईसी को अधिक कुशल बनाने के लिए उसके विभाजन की मांग भी इसी सोच से जुड़ी है. दक्षता बढ़ाना निस्संदेह एक सही लक्ष्य है, लेकिन यह मान लेना कि संस्था को तोड़ना ही इसका सबसे बेहतर रास्ता है, एक अधूरी धारणा है. एलआईसी के मामले में उसका विशाल आकार सिर्फ बोझ नहीं, बल्कि स्थिरता, जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक भरोसे की ताकत भी है.

Short Videos