NSC, FD या Mutual Fund कहां बनेगा ज्यादा पैसा?
अगर आप 5 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि एनएससी, एफडी या म्यूचुअल फंड में से कौन सा विकल्प ज्यादा पैसा बना सकता है. किसी भी निवेश पर मिलने वाला रिटर्न उसकी रिस्क कैपेसिटी पर निर्भर करता है. सामान्य नियम यही है कि जहां रिस्क ज्यादा होता है, वहां रिटर्न की संभावना भी ज्यादा होती है, जबकि कम रिस्क वाले विकल्पों में रिटर्न सीमित रहता है. एनएससी और एफडी जैसे विकल्प उन निवेशकों के लिए बेहतर माने जाते हैं, जो अपने पैसे की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.
इन योजनाओं में रिटर्न पहले से तय होता है और बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर नहीं पड़ता. हालांकि, इनका रिटर्न आमतौर पर महंगाई को बहुत ज्यादा मात नहीं दे पाता. वहीं, म्यूचुअल फंड बाजार से जुड़े होने के कारण ज्यादा रिस्क के साथ आते हैं, लेकिन लंबी अवधि में इनमें बेहतर रिटर्न की संभावना रहती है. खासकर 5 साल जैसे समय में, सही फंड का चुनाव करने पर यह निवेश एनएससी और एफडी से कहीं ज्यादा रिटर्न दे सकता है.
More Videos
SBI निवेश कैफे: वेल्थ क्रिएशन की यात्रा, सफल निवेशक कैसे बनें?
8th Pay Commission Salary hike का मसला कहां फंस रहा? NC-JCM की बड़ी मीटिंग में क्या होगा?
Fin. tech vs Banks: बैंक भी उतरे मैदान में, UPI पेमेंट में होने वाला है बड़ा खेल!
