Pensioners Big Relief: Pension से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट्स मिलेंगे Digilocker में, दफ्तरों के चक्कर होंगे बंद!
भारत सरकार ने टेलिकॉम पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए SAMPANN सिस्टम को DigiLocker के साथ एकीकृत कर दिया है. इस पहल के बाद अब पेंशनधारकों को जरूरी दस्तावेजों के लिए भौतिक कॉपी रखने की आवश्यकता नहीं होगी. यह कदम डिजिटल इंडिया के विजन को मजबूती देने के साथ-साथ पेंशन प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
इस एकीकरण के जरिए टेलिकॉम पेंशनर्स अब अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे ई-पेंशन पेमेंट ऑर्डर (e-PPO), ग्रेच्युटी सैंक्शन ऑर्डर, कम्यूटेशन ऑर्डर और फॉर्म-16 को डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकेंगे. ये सभी दस्तावेज DigiLocker पर सुरक्षित रूप से स्टोर होंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर कभी भी और कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए पेंशनर्स अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
More Videos
SBI निवेश कैफे: वेल्थ क्रिएशन की यात्रा, सफल निवेशक कैसे बनें?
8th Pay Commission Salary hike का मसला कहां फंस रहा? NC-JCM की बड़ी मीटिंग में क्या होगा?
Fin. tech vs Banks: बैंक भी उतरे मैदान में, UPI पेमेंट में होने वाला है बड़ा खेल!




