8th Pay Commission Salary hike का मसला कहां फंस रहा? NC-JCM की बड़ी मीटिंग में क्या होगा?
आठवें वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें लगातार बनी हुई हैं, लेकिन Salary hike का मामला अभी कई स्तरों पर अटका हुआ है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार 8th Pay Commission के गठन पर कब और कैसे फैसला लेगी. फिलहाल वित्त मंत्रालय की ओर से कोई औपचारिक अधिसूचना नहीं आई है, जिससे कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
NC-JCM की बड़ी बैठक को इसी लिहाज से अहम माना जा रहा है. इस बैठक में कर्मचारी संगठनों की ओर से फिटमेंट फैक्टर, न्यूनतम वेतन, महंगाई भत्ता और वेतन संशोधन की समयसीमा जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठाए जा सकते हैं. कर्मचारी पक्ष चाहता है कि सातवें वेतन आयोग के बाद बढ़ी महंगाई को देखते हुए सैलरी में ठोस बढ़ोतरी हो.
वहीं सरकार के सामने वित्तीय बोझ और राजकोषीय संतुलन बड़ी चुनौती है. इसी वजह से 8th Pay Commission का मामला फिलहाल खिंचता नजर आ रहा है. NC-JCM की बैठक से संकेत जरूर मिल सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला अभी समय ले सकता है.
More Videos
SBI निवेश कैफे: वेल्थ क्रिएशन की यात्रा, सफल निवेशक कैसे बनें?
Fin. tech vs Banks: बैंक भी उतरे मैदान में, UPI पेमेंट में होने वाला है बड़ा खेल!
Pensioners Big Relief: Pension से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट्स मिलेंगे Digilocker में, दफ्तरों के चक्कर होंगे बंद!




