Fin. tech vs Banks: बैंक भी उतरे मैदान में, UPI पेमेंट में होने वाला है बड़ा खेल!
भारत में UPI पेमेंट का इकोसिस्टम अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है, जहां फिनटेक कंपनियों और बैंकों के बीच सीधी टक्कर शुरू हो चुकी है. अब तक Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म QR आधारित पेमेंट में सबसे आगे रहे हैं. छोटे किराना स्टोर से लेकर बड़े रिटेल आउटलेट तक, QR कोड और साउंडबॉक्स ने डिजिटल भुगतान को आम बना दिया है.
अब बैंक भी इसी मैदान में उतर चुके हैं और अपने QR कोड, साउंडबॉक्स और UPI ऐप्स को आक्रामक तरीके से प्रमोट कर रहे हैं. बैंकों की कोशिश है कि वे मर्चेंट ट्रांजैक्शन का डेटा सीधे अपने सिस्टम में लाएं. इससे उन्हें लोन, क्रेडिट ऑफर और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचने में बढ़त मिल सकती है.
दूसरी ओर, फिनटेक कंपनियों की ताकत उनका यूजर एक्सपीरियंस और बड़ा मर्चेंट नेटवर्क है. सवाल यह है कि क्या बैंक फिनटेक की इस पकड़ को कमजोर कर पाएंगे या फिर फिनटेक कंपनियां अपनी लीड बनाए रखेंगी. आने वाले समय में UPI पेमेंट का यह मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है.
More Videos
SBI निवेश कैफे: वेल्थ क्रिएशन की यात्रा, सफल निवेशक कैसे बनें?
8th Pay Commission Salary hike का मसला कहां फंस रहा? NC-JCM की बड़ी मीटिंग में क्या होगा?
Pensioners Big Relief: Pension से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट्स मिलेंगे Digilocker में, दफ्तरों के चक्कर होंगे बंद!




