कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, LIC-Coal India भी लिस्ट में शामिल

शेयर बाजार की मौजूदा उठापटक के बीच कुछ कंपनियां अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं. भारी कैश रिजर्व, बेहद कम कर्ज और मजबूत फंडामेंटल्स इन कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत हैं. इस रिपोर्ट में TCS, LIC और कोल इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों की स्थिति पर नजर डालते हैं.

Debt With High Cash Reserves Stocks Image Credit: Canva/AI

Debt free With High Cash Reserves Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ कंपनियां अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण निवेशकों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. खास तौर पर वे कंपनियां जिनके पास बड़ा कैश रिजर्व होता है, उन्हें मुश्किल हालात में भी स्थिर माना जाता है. मजबूत बैलेंस शीट, कम कर्ज और लगातार बेहतर प्रदर्शन ऐसी कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत होती है. इस रिपोर्ट में हम देश की तीन बड़ी कंपनियों TCS, LIC और कोल इंडिया पर नजर डालेंगे, जिनके पास भारी कैश रिजर्व मौजूद है.

LIC

देश की सबसे बड़ी बीमा और सरकारी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद शेयर करीब 819 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के पास 1,35,607.94 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.

LIC का मार्केट कैप 5,19,788 करोड़ रुपये है. कंपनी पूरी तरह कर्ज़ मुक्त है, क्योंकि इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0 है. सरकारी कंपनी होने के कारण निवेशकों के बीच इस पर भरोसा और मजबूत माना जाता है. शेयर का 52-वीक हाई 980 रुपये है और यह अपने 52-वीक हाई से 16 फीसदी से अधिक नीचे कारोबार कर रहा है. रिटर्न के मामले में कंपनी ने निवेशकों को निराश किया है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 3402% तक रिटर्न देने वाली इस रेलवे स्टॉक में बड़ा अपडेट,आशीष कचोलिया को मिलेंगे 24 हजार शेयर, मुकुल अग्रवाल के पास भी 3.96% हिस्सेदारी

Coal India

माइनिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयरों में गुरुवार को करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर लगभग 452 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा. कंपनी के पास 99,200.12 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. सरकारी कंपनी होने के चलते निवेशकों का इस पर भरोसा बना रहता है.

कोल इंडिया का मार्केट कैप 2,73,779 करोड़ रुपये है और इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.13 है, जो कम कर्ज की स्थिति को दर्शाता है. शेयर ने हाल ही में अपना 52-वीक हाई बनाया है. पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 248 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गुरुवार को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद शेयर की कीमत लगभग 3,130 रुपये के स्तर पर कारोबार करती दिखी. Screener के डेटा के अनुसार, कंपनी के पास 1,06,053 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है. खर्चों के बाद भी कंपनी के पास पर्याप्त नकदी मौजूद है. बीते कई तिमाहियों से TCS ने रेवेन्यू और मुनाफे दोनों मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन किया है.

कंपनी का मार्केट कैप 11,57,734 करोड़ रुपये है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.1 है, यानी कंपनी पर कर्ज लगभग न के बराबर है. EPS 132.56 रुपये है. शेयर का 52-वीक हाई 4,150 रुपये रहा है और मौजूदा स्तर पर यह अपने 52-वीक हाई से करीब 24.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक, निवेशकों को रिटर्न के मोर्चे पर निराशा हाथ लगी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.