HomeBusinessRepublic Day 2026 Make In India Tanks Missiles And Drones Stole The Show At The Parade See The Pictures
Republic Day 2026: परेड में छाया मेक इन इंडिया टैंक, मिसाइल और ड्रोन ने बढ़ाया देश का मान; तस्वीरों में देखें
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य शक्ति और स्वदेशी तकनीक ने सबका ध्यान खींचा. देशभक्ति गीतों के बीच टैंकों, मिसाइलों और आधुनिक वाहनों की झलक ने लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. भारत और EU के बीच व्यापारिक रिश्ता मजबूत होता दिख रहा है. साल 2024–25 में दोनों के बीच 136 अरब डॉलर तक का कारोबार पहुंच गया.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य शक्ति और स्वदेशी तकनीक ने सबका ध्यान खींचा. देशभक्ति गीतों के बीच टैंकों, मिसाइलों और आधुनिक वाहनों की झलक ने लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. आइए तस्वीरों के माध्यम से देखें.
1 / 5
भारत और EU के बीच व्यापारिक रिश्ता मजबूत होता दिख रहा है. साल 2024-25 में दोनों के बीच 136 अरब डॉलर तक का कारोबार पहुंच गया. इससे यूरोपीय संघ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया. भारत से यूरोप जाने वाला निर्यात 2019 में 19 अरब रुपये था, जो 2024 में बढ़कर 37 अरब रुपये हो गया. वहीं यूरोप से भारत आने वाला निर्यात भी बढ़कर 29 अरब रुपये तक पहुंच गया.
2 / 5
हाइपरसोनिक मिसाइल LR-AShM
DRDO ने लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल LR-AShM दिखाई. यह मिसाइल भारतीय नौसेना के समुद्री तट की रक्षा के लिए बनाई जा रही है. यह बहुत तेज गति से उड़ने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है और 1500 किलोमीटर तक निशाना लगा सकती है. यह नीचे उड़ती है, इसलिए दुश्मन के रडार इसे आसानी से नहीं पकड़ पाते.
3 / 5
Shaktibaan और DivyaShastra
कर्तव्य पथ पर इस बार भारतीय सेना की Modern युद्ध तकनीक ने सबका ध्यान खींचा. Shaktibaan और DivyaShastra नाम के नए सिस्टम पहली बार दिखाए गए, जो दूर बैठे दुश्मन पर सटीक हमला कर सकते हैं. इनमें ड्रोन, Surveillance equipment और खास मिसाइलें लगी हैं. ड्रोन शक्ति झांकी में स्वदेशी ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम दिखाए गए. आकाश और अभ्रा मिसाइल सिस्टम ने हवाई सुरक्षा की झलक दी.
4 / 5
T-90 Bhishma tank, Arjun MK-1
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों ने लोगों का ध्यान खींचा. सबसे आगे T-90 भीष्म टैंक नजर आया, जो अपनी ताकत और सुरक्षा के लिए जाना जाता है. इसके बाद स्वदेशी Arjun MK-1 मेन battle tank चला, जिसने भारत की तकनीकी क्षमता दिखाई. इनके पीछे नाग मिसाइल सिस्टम ट्रैक्ड MK-2 दिखाया गया, जो दुश्मन के टैंकों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है.