5 साल में 3402% तक रिटर्न देने वाली इस रेलवे स्टॉक में बड़ा अपडेट,आशीष कचोलिया को मिलेंगे 24 हजार शेयर, मुकुल अग्रवाल के पास भी 3.96% हिस्सेदारी

बुधवार को शेयर बाजार में Concord Control Systems के शेयर चर्चा में रहे, जब कंपनी ने दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया समेत अन्य निवेशकों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर आवंटित किए. इस डील से कंपनी को 50 करोड़ रुपये मिले. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद शेयर में हल्की गिरावट दर्ज की गई.

Concord Control Systems Image Credit: Canva/AI

Concord Control Systems Share Price: बुधवार को शेयर बाजार में Concord Control Systems के शेयर सुर्खियों में रहे. कंपनी ने दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया समेत कुछ निवेशकों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर आवंटित किए हैं. इससे कंपनी को करीब 50 करोड़ रुपये मिले हैं. हालांकि, बुधवार को शेयरों की कीमत में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को भी इस कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है.

शेयर का प्रदर्शन

बीएसई पर बुधवार को कंपनी के शेयर 2,406.90 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से लगभग 1.47 फीसदी नीचे है. कंपनी का मार्केट कैप 2,472 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में शेयर ने 161 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं बीते 3 साल में इसके शेयर में 1642 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. 5 साल में शेयरों में 3402 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

प्रेफरेंशियल शेयर आवंटन की खबर

कंपनी के बोर्ड ने 28 जनवरी को बैठक में 2,38,500 इक्विटी शेयरों का आवंटन मंजूर किया. ये शेयर 2,100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर दिए गए (जिसमें 2,090 रुपये सिक्योरिटी प्रीमियम शामिल है). इससे कंपनी को कुल 50.08 करोड़ रुपये की राशि मिली है.
ये शेयर गैर-प्रमोटर निवेशकों को दिए गए

  • Sageone-Flagship Growth OE Fund
  • Sanshi Fund-1
  • आशीष कचोलिया

आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी बढ़ी

मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया को 24,000 अतिरिक्त शेयर मिले. अब उनकी हिस्सेदारी 1.46 लाख शेयर (1.44 फीसदी) से बढ़कर 1.70 लाख शेयर (1.64 फीसदी) होने वाली है. कंपनी में मुकुल अग्रवाल की भी 3.96 फीसदी हिस्सेदारी है.

कंपनी क्या करती है?

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स भारतीय रेलवे के लिए इलेक्ट्रिकल मशीनरी और उससे संबंधित प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी के पास लखनऊ, बेंगलुरु और हैदराबाद में आधुनिक फैक्टरियां हैं. इसमें एडवांस्ड R&D सुविधाएं भी हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक सितंबर 2025 तक 313 करोड़ रुपये का था.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के पहली छमाही में अच्छा प्रदर्शन किया:

  • रेवेन्यू 50 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये हो गया (64 फीसदी YoY बढ़ोतरी)
  • नेट प्रॉफिट 8 करोड़ से दोगुना होकर 16 करोड़ रुपये हुआ यानी इसमें लगभग 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.